अपडेटेड 30 May 2025 at 14:54 IST

NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा अब एक ही शिफ्ट में होगी, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; छात्रों को बड़ी राहत

SC on NEET PG Examination: सुप्रीम कोर्ट ने NBE के दो शिफ्ट में परीक्षा कराने के फैसले को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने NEET-PG 2025 की परीक्षा एक ही शिफ्ट में करवाने का निर्देश दिया।

Follow : Google News Icon  
Supreme Court
Supreme Court | Image: Supreme Court/website

Neet PG 2025 Supreme court verdict: नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। अदालत ने एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने का आदेश दिया। कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स (NBE) के दो शिफ्ट में एग्जाम कराने को फैसले को मनमाना बताया और कहा कि इससे छात्रों के साथ नाइंसाफी हो सकती थी। 

परीक्षा का आयोजन 15 जून को सीबीटी मोड में होगा। इसके लिए 2 जून को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इससे पहले नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है।  

एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराने का फैसला

अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा दो शिफ्ट में कराना असमानता पैदा करता है। इससे सभी उम्मीदवारों को समान अवसर नहीं मिलते। दो अलग-अलग शिफ्ट में पूछे गए प्रश्न कभी भी एक जैसे कठिनाई स्तर के नहीं हो सकते। कोर्ट ने इस दौरान यह भी कहा कि पिछली बार विशेष परिस्थितियों में परीक्षा दो शिफ्ट हुई थी। नॉर्मलाइजेशन जैसी प्रक्रिया केवल विशेष मामलों में लागू होनी चाहिए, हर साल नहीं।

SC ने दिए ये निर्देश

कोर्ट ने इस दौरान NBE के उस तर्क को भी खारिज किया जिसमें देशभर में एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए पर्याप्त केंद्र उपलब्ध नहीं हैं। बेंच ने कहा कि भारत में टेक्नोलॉजी और संसाधनों की कोई कमी नहीं। पूरे देश में एक शिफ्ट में एग्जाम के लिए पर्याप्त केंद्र बनाए जा सकते हैं। अदालत ने यह भी कहा कि अगर NBE को लगता है कि 15 जून को परीक्षा की तय तारीख तक व्यवस्था नहीं की जा सकती है, तो वह समय बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM Modi in Bihar: 'हमने आंख में आंख मिलाकर कहा था, आतंक के आका को मिट्टी में मिला देंगे', वचन पूरा करने के बाद बिहार गए PM मोदी; काराकाट में बड़ी रैली

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 13:45 IST