Advertisement

अपडेटेड 30 May 2025 at 12:35 IST

PM Modi in Bihar: 'हमने आंख में आंख मिलाकर कहा था, आतंक के आका को मिट्टी में मिला देंगे', वचन पूरा करने के बाद बिहार गए PM मोदी; काराकाट में बड़ी रैली

PM Modi Karakat: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को काराकाट में बड़ी रैली की है और कहा कि बिहार की धरती से मैंने कहा था कि आतंकवादियों को कल्पना से भी बड़ी सजा होगी। आज बिहार आया हूं तो अपना बचन पूरा करने के बाद आया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ा था, उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया है।

Advertisement
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi | Image: X

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद और पाकिस्तान को उसे किए का दंड देने के बाद बिहार दौरे पर गए हैं। याद हो कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार दौरे पर गए थे। यहां से उन्होंने आतंकवादियों को उनके किए की सजा देने का देश को भरोसा दिया था। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और आतंकवाद पर प्रहार का वादा पूरा करके पीएम मोदी फिर बिहार में हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को काराकाट में बड़ी रैली की है और कहा कि बिहार की धरती से मैंने कहा था कि आतंकवादियों को कल्पना से भी बड़ी सजा होगी। आज बिहार आया हूं तो अपना बचन पूरा करने के बाद आया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ा था, उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया है। भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है, ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर काराकाट की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे, हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए। ये नया भारत है। ये नए भारत की ताकत है।

PM ने दी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को श्रद्धांजलि

बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारा बिहार वीर कुंवर सिंह की धरती है। यहां के हजारों नौजवान देश की सुरक्षा के लिए सेना में, बीएसएफ में, अपनी जवानी खफा देते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी बीएसएफ का भी अभूतपूर्वक पराक्रम और साहस देखा है। सीमाओं पर तैनात बीएसएफ के जांबाज सुरक्षा की अभेद चट्टान हैं। मां भारती की रक्षा हमारे बीएसएफ के जवानों के लिए सर्वोपरि है। यही मातृभूमि की सेवा का पवित्र कर्तव्य निभाते हुए सीमा पर बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज सही हो गए थे।
मोतिहारी के इस वीर बेटे को आज पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी है, न थमी है- PM

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बिहार की धरती से फिर दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की जो ताकत दुश्मन ने देखी है, लेकिन दुश्मन समझ लें ये तो हमारे तरकश का सिर्फ एक ही तीर है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी है, न थमी है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा।

यह भी पढ़ें: पानी को तरस रहा पाकिस्तान, एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ने बताया कराची का हाल

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 12:12 IST