अपडेटेड 16 February 2025 at 22:12 IST

NDLS Stampede: 18 मौत के बदले 180 लाख अनुग्रह राशि, ना किसी अधिकारी का इस्तीफा, ना कोई एक्शन, बस सरकारी मुआवजा...

NDLS Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मचे भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने 180 लाख की मुआवजा राशि का ऐलान किया।

Follow : Google News Icon  
New Delhi Railway Station Stampede
NDLS भगदड़ | Image: x

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, जिस तरह की भयावह तस्वीरें सामने आई है, वो दिल को दहला देने वाला है। घटना को बोती कई घंटे हो चुके हैं, लेकिन अब तक ना तो किसी सरकारी अधिकारी का इस्तीफा आया है, ना तो कोई माफीनामा और ना ही कोई एक्शन लिया गया, बस सरकारी भाषा में कहें तो जांच शुरू कर दी गई। 18 जिंदगी के बदले सरकार की ओर से सरकारी मुआवजे का भी ऐलान कर दिया गया है।

जिन 18 जिंदगियों ने सिस्टम की बदहाली में दबकर दम तोड़ा है, उनके परिजनों को सरकार ने 10-10 लाख की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल होने वाले तीन यात्रियों को 7.5 लाख रुपया, कम जख्म वाले 12 में से 10 घायल यात्रियों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। बाकी 2 घायलों को सहायता राशि (कुल लाख) रेलकर्मी पहुंचा रहे हैं।

11 घायलों को अस्पताल से मिली छुट्टी

कल 15 घायल यात्रियों में से 11 यात्रियों को उचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। रविवार को 17:00 चार यात्री अस्पताल में भर्ती रह गए हैं, जिसमें एक घायल यात्री की चिकित्सा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में और तीन घायल यात्रियों की चिकित्सा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में की जा रही है।

CCTV फुटेज खंगालेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि भगदड़ मचने का क्या कारण था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "हमारा मुख्य लक्ष्य भगदड़ के मुख्य कारण की जांच करना है। हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान रेलवे द्वारा की गई उद्घोषणाओं का सारा डेटा एकत्र करेंगे।"

Advertisement

शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि घटना के समय, पटना होते हुए इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर खड़ी थी और नई दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 15 पर थी। उन्होंने भगदड़ का कारण बताते हुए कहा कि कुछ लोग सीढ़ियों का उपयोग कर फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 की ओर उतर रहे थे, वे फिसल गए और दूसरे यात्रियों पर गिर गए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन? कल खत्म हो जाएगा सस्पेंस, बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक;18 को शपथ ग्रहण!

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 19:44 IST