अपडेटेड 9 December 2025 at 21:24 IST
'चोरों का साथ नहीं देंगे', कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद बोलीं नवजोत कौर सिद्धू, रंधावा पर गैंगस्टर से लिंक होने के लगाए आरोप
Punjab News: '500 करोड़' वाले बयान पर नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह चोरों का साथ नहीं देंगी। नवजोत ने सुखविंदर सिंह रंधावा पर भी गंभीर आरोप लगाए।
- भारत
- 3 min read

Navjot Kaur Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू के '500 करोड़' वाले बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके बयान पर मचे बावल के बाद कांग्रेस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन के बाद नवजोत पहली बार मीडिया के सामने आई और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दीं। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मैं दिल्ली हाई कमांड के टच में हूं। हमारी एक कंडीशन है कि हम चोरों का साथ नहीं देंगे।
नवजोत ने अपने एक हालिया बयान से बवाल खड़ा कर दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कांग्रेस में 'मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत होती है।' इसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया।
निलंबन पर क्या बोलीं नवजोत कौर?
निलंबन पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि ये नोटिस स्टेट के उस प्रेसिडेंट की ओर से दिया गया है, जिसकी कोई मान्यता ही नहीं है। ये नोटिस बहुत निकलते हैं। राणा गुरजीत सिंह भी इसी तरह के नोटिस लेकर घूमते रहे हैं।
‘4-5 लोग कांग्रेस पार्टी को पूरा तबाह कर रहे हैं’
नवजोत ने आगे दावा किया कि उनकी पार्टी से ऊपर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि हमारी भी कंडीशन है कि हम चोरों का साथ नहीं देंगे। अगर हम सरकार बनाना चाहते हैं, 4-5 लोग हैं जो कांग्रेस पार्टी को पूरा तबाह कर रहे हैं। अगर आप उनको साइड करने के लिए तैयार हैं तो हम उसके बाद सोचेंगे।
Advertisement
नवजोत कौर सिद्धू ने गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने रंधावा के गैंगस्टरों से संबंध होने का आरोप लगाया और कहा कि इसके बूते उन्होंने बेशकीमती जमीनें खरीदी हैं। रंधावा कभी नवजोत सिंह सिद्धू के पैरों के हाथ लगाते थे, उन्होंने ही सिद्धू की पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने दावा कि दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ बातचीत जारी है। जहां राष्ट्रीय कांग्रेस के 90 फीसदी और पंजाब कांग्रेस के 70 फीसदी नेता उनके समर्थन में हैं।
बयान को लेकर दी सफाई
अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, “मैंने साफ कहा था कि किसी ने हमसे कभी पैसे नहीं मांगे गए। मुझसे पूछा गया कि पूरा पंजाब आपको सीएम देखना चाहता है, फिर आप क्यों नहीं बनती? मैंने कहा था कि सीएम बनने के लिए 500 करोड़ चाहिए होते हैं।" उन्होंने कहा कि मैं और मेरे पति किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। आप नवजोत सिंह सिद्धू को ED या इनकम टैक्स से जांच करवाना चाहते हैं, तो करवा लें। पहले भी कर चुके हैं। हम बिल्कुल साफ हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 21:24 IST