अपडेटेड 21 November 2024 at 17:38 IST

Delhi: शूटर के काले कारनामो का पर्दाफाश, स्पोर्ट्स कोटे से मिले कारतूस गोगी गैंग को करता था सप्लाई

Delhi News: नेशनल लेवल का शूटर हिम्मत देशवाल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हिम्मत देशवाल जितेंद्र गोगी गैंग के गुर्गों को कारतूस सप्लाई कर रहा था।

Follow : Google News Icon  
स्पोर्ट्स कोटे से मिला कारतूस गोगी गैंग को करता था सप्लाई
स्पोर्ट्स कोटे से मिला कारतूस गोगी गैंग को करता था सप्लाई | Image: Republic

साहिल भांबरी

Delhi News: नेशनल लेवल का शूटर हिम्मत देशवाल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हिम्मत देशवाल जितेंद्र गोगी गैंग के गुर्गों को कारतूस सप्लाई कर रहा था। जानकारी के अनुसार स्पोर्ट्स कोटे में मिले कारतूसों से जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ी वारदात होने वाली थी।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच संजय सिंह की टीम ने गोगी गैंग के गुर्गों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस को 14 पिस्टल और 34 कारतूस भी बरामद हुई है।  जितेंद्र गोगी गैंग के गुर्गों को मैसेज मिला था कि बिहार से हथियार लेकर आना है। 
इसमें 2 लोगों की पहले गिरफ्तारी हुई थी, जिनके पास से फाइन क्वालिटी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए है। इसमें आगे फिर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 पिस्टल 34 कारतूस और मैगजीन ब्रांड हुए हैं।

इन्होंने बताया कि गैंग से दीपक बॉक्सर, योगेश टुंडा का मैसेज मिला था कि हथियारों की खेप आ रही है उसे लेना है इसमें नेशनल शूटर हिम्मत देशवाल से सप्लाई किए गए कारतूस हैं  इन्होंने एक वारदात को अंजाम देने के लिए इन हथियारों और कारतूसों को हासिल किया था जल्द ही दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना था।

Advertisement

काफी समय से इस गैंग को बेच रहा था कारतूस

नेशनल शूटर हिम्मत देशवाल भिवानी जेल में बंद था। हालांकि, अब उसे क्राइम ब्रांच लेकर आई है, जो सस्ते दामों में स्पोर्ट्स कोटे से कारतूस को इन गैंग मेंबर को बेच दिया करता था। काफी समय से ये कारतूस इस गैंग को बेच रहा था।

इसे भी पढ़ें: BJP से एंट्री करने वाले ब्रह्म सिंह तंवर समेत 6 को तोहफा, 3 के कटे पत्ते,AAP की लिस्ट में क्या-क्या?

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 21 November 2024 at 17:33 IST