अपडेटेड 1 July 2025 at 16:07 IST
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार विरोध हो रहा है। इस विरोध के बीच दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। मगर दिलजीत का समर्थन करते हुए उन्होंने ऐसी बात कह ही कि अब वो खुद विवादों में घिर गए हैं। नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अब सियासत गरमा गई है। BJP नेता राम कदम ने इस मुद्दे को महाराष्ट्र विधानसभा में उठाने की बात कही है।
BJP नेता राम कदम ने नसरुद्दीन शाह के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, अगर कोई कहे पाकिस्तान जाओ, तो बोलेंगे कैलाश आ जाओ, कैलाश हमारे लिए पवित्र भूमि है। हमारे भगवान, हमारे शिवा, हमारी श्रद्धा है, शिव जी वहां विराजमान है। यह हमारी मान्यता है और क्या हिंदू मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नसरुद्दीन शाह का था।
बीजेपी नेता ने आगे कहा, नसरुद्दीन शाह ने साधु संतों का अपमान किया है। उनको भारत ने क्या नहीं दिया। भारत में आपको सम्मान मिला। ये भारत में रहेंगे, यहां की खाऐंगे और जयकार पाकिस्तान की करेंगे। नसरुद्दीन शाह जानबूझकर करोड़ हिंदुओं का अपमान किया है। हमारी श्रद्धा आस्था को आहत किया है। उन्हें हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए। हम महाराष्ट्र विधानसभा में यह मुद्दा उठाएंगे और मांग करेंगे नसरुद्दीन शाह हाथ जोड़कर माफी मांगे।
बता दें कि नसरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट में दिलजीत का सपोर्ट करते हुए फिल्म का विरोध करने वालों को गुंडा तक बता दिया। उन्होंने लिखा था, मैं दिलजीत दोसांझ के साथ दृढ़ता से खड़ा हूं। जुमला पार्टी का गंदी हरकतों वाला डिपार्टमेंट उस पर अटैक करने के मौके की तलाश में था। उन्हें लगता है कि आखिरकार वो मौका मिल गया। वह फिल्म की कास्टिंग के लिए जिम्मेदार नहीं था बल्कि डायरेक्टर था। लेकिन कोई नहीं जानता कि डायरेक्टर कौन है जबकि दिलजीत को दुनिया जानती है और वह कास्ट के लिए राजी हो गया क्योंकि उसका दिमाग जहर से नहीं भरा है।
पोस्ट में आगे लिखा है, ये गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच पर्सनल बातचीत भी बंद हो जाए। मेरे कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त वहां हैं और कोई मुझे उनसे मिलने से और उनके लिए प्यार भेजने से नहीं रोक सकता। जो लोग मुझे कहना चाहते हैं पाकिस्तान चले जाओ, मेरा उनको जवाब है, कैलाश चले जाओ।
यह भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ का किया सपोर्ट तो भड़के अशोक पंडित
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 16:07 IST