Advertisement

अपडेटेड 1 July 2025 at 13:23 IST

'वो हमें गुंडा कहते हैं', Sardaar Ji 3 कंट्रोवर्सी में दिलजीत का किया सपोर्ट तो नसीरुद्दीन शाह पर भड़के अशोक पंडित

Sardaar Ji 3 Controversy: अशोक पंडित ने नसीरुद्दीन शाह को उनके उस पोस्ट के लिए घेरा, जो सरदार जी 3 कंट्रोवर्सी के बीच उन्होंने दिलजीत के सपोर्ट में किया था। हालांकि इस पोस्ट को नसीरुद्दीन ने कुछ घंटों बाद ही डिलीट कर दिया था।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Ashoke Pandit Slams Naseeruddin Shah For Supporting Diljit Dosanjh
Ashoke Pandit Slams Naseeruddin Shah For Supporting Diljit Dosanjh | Image: Instagram

Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। इस कंट्रोवर्सी में कूदते हुए बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने ऐसा पोस्ट किया कि वो खुद आलोचनाओं का शिकार होने लगे। कुछ घंटों बाद एक्टर ने अपने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था। वहीं, नसीरुद्दीन के बयान पर अब फिल्ममेकर अशोक पंडित का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि नसीरुद्दीन शाह का स्टेटमेंट उनकी हताशा और बेचैनी को दिखाता है।

'सरदार जी 3' फिल्म को लेकर जारी कंट्रोवर्सी में एंट्री लेते हुए नसीरुद्दीन शाह खुलकर दिलजीत के समर्थन में उतर आए। उन्होंने फिल्म का विरोध करने वालों को गुंडा कहा। साथ ही यह भी बोले कि फिल्म की कास्टिंग से दिलजीत जिम्मेदार नहीं थे।

नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भड़के अशोक पंडित

नसीरुद्दीन शाह के इस पोस्ट पर अशोक पंडित का बयान आया है। उन्होंने ANI से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे मामले पर नसीरुद्दीन शाह की प्रतिक्रिया से हम हैरान या स्तब्ध नहीं हैं । वह हमें जुमला पार्टी कहते हैं, वह हमें गुंडे कहते हैं। एक शिक्षित, टैलेंटेड, इंडस्ट्री के सीनियर का हमें गुंडे कहना नसीरुद्दीन शाह की हताशा और बेचैनी को दर्शाता है।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि कास्टिंग के लिए दिलजीत दोसांझ जिम्मेदार नहीं थे। मैं उनको बताना चाहूंगा कि वो एक एक्टर है। वो पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम करने से इनकार कर सकते थे।

अशोक पंडित ने उन्हें घेरते हुए कहा कि नसीरुद्दीन शाह पिछले 40 वर्षों से भारत पर पाकिस्तान हमला कर रहा है। उन्होंने लोगों को मारा है, लोगों के साथ बलात्कार किया है, हमारे देश में कत्लेआम किया है। यह केवल पहलगाम की बात नहीं है। यह सबसे ताजा हमला है। इससे पहले पुलवामा, उरी, मुंबई ब्लास्ट, 26/11 ऐसे बहुत से हमले हुए हैं, जिनके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है।"

हमारे लिए देश सबसे पहले- अशोक पंडित

उन्होंने कहा, "हमारे लिए हमारा देश सबसे पहले है। इसलिए,पूरे मामले पर हमारी प्रतिक्रिया, पूरी फिल्म सरदार 3 जी पर हमारा रिएक्शन, हमारे हिसाब से सही है। नसीर साहब, मैं आपको बता दूं कि हमने दिलजीत के खिलाफ असहयोग जारी करने का फैसला किया है।"

बता दें कि इससे पहले नसीरुद्दीन शाह ने बीते दिन एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी के गंदे चालबाज विभाग उस पर हमला करने का मौका तलाश रहे हैं। उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया। फिल्म की कास्टिंग के लिए वो जिम्मेदार नहीं थे, निर्देशक थे। लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन हैं, जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है और उन्होंने कास्ट के लिए इसलिए हामी भरी क्योंकि उनके दिमाग में जहर नहीं भरा है।"

उन्होंने यह भी कहा कि ये गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच व्यक्तिगत संपर्क खत्म हो जाए। वहां मेरे करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त हैं और कोई भी मुझे उनसे मिलने या उन्हें प्यार भेजने से नहीं रोक सकता। और जो लोग कहेंगे कि 'पाकिस्तान जाओ' तो उनका जवाब है 'कैलासा जाओ'।

'सरदार जी 3' को लेकर हंगामा तब शुरू हुआ, जब बीते दिनों इसका ट्रेलर रिलीज किया गया। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद माना जा रहा था कि फिल्म से हानिया आमिर को हटा दिया गया है। क्योंकि भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम पर पूरी तरह से बैन लगा गया था। लेकिन जब ट्रेलर में हानिया को देखा तो भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद से ही दिलजीत दोसांझ और फिल्म के मेकर्स लोगों के निशाने पर बने हुए हैं। हालांकि बवाल के बावजूद 27 जून को यह फिल्म भारत के बाहर रिलीज हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: बवाल के बीच खूब नोट छाप रही दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3, पाकिस्तान में कर रही बंपर कमाई

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 13:23 IST