अपडेटेड 1 July 2025 at 11:25 IST
1/10:
दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' को लेकर भारत में कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के फिल्म में होने की वजह से यह इंडिया में तो रिलीज नहीं हो पाई।
2/10:
हालांकि हंगामे के बीच मेकर्स ने इसे ओवरसीज रिलीज करने का फैसला लिया। 27 जून को फिल्म ने भारत के बाहर रिलीज हुई।
/ Image: Screengrab3/10:
रिलीज के बाद से ही दिलजीत की यह फिल्म कई देशों में छाई हुई है। खासतौर पर पाकिस्तान में 'सरदार जी 3' ताबड़तोड़ कमाई करती नजर आ रही है।
4/10:
अबतक फिल्म का 3 दिनों का कलेक्शन सामने आया है। तीन दिनों में 'सरदार जी 3' ने विदेशों में खूब नोट छापे और यह फिल्म हिट हो गई है।
5/10:
सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 'सरदार जी 3' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 4.32 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की। दूसरे दिन फिल्म 6.71 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हुई।
6/10:
वहीं, अब तीसरे दिन यानी रविवार के आंकड़े भी सामने आ गए है। दिलजीत की फिल्म ने डे 3 पर 7.07 करोड़ का कलेक्शन विदेशों में किया है।
7/10:
इसके साथ ही 15 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 3 दिनों में 18.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘सरदार जी 3’ ने अकेले पाकिस्तान में 3 दिनों में ही 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
/ Image: instagram8/10:
इसके साथ ही 'सरदार जी 3' ने पाकिस्तान में किसी भारतीय पंजाबी फिल्म के लिए सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड का रिकॉर्ड भी बना लिया है।
9/10:
जहां दिलजीत की फिल्म पाकिस्तान और दूसरे देशों में नोट छाप रही है। भारत में फिल्म को लेकर बवाल थम नहीं रहा। जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ यह जबरदस्त विवादों में घिरी हुई है।
/ Image: Instagram10/10:
फिल्म में हानिया आमिर के चलते भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा। दिलजीत और फिल्म के मेकर्स पर भारत में बैन लगाने से लेकर नागरिकता रद्द करने की मांग तक उठ रही है।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 1 July 2025 at 11:25 IST