अपडेटेड 7 February 2025 at 13:26 IST

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना फिर टूटेगी? शिंदे गुट के नेताओं का दावा- संपर्क में हैं कई लीडर, जल्द आएंगे साथ

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना पहले भी टूट का सामना कर चुकी है। अभी एकनाथ शिंदे के सांसद कर रहे हैं कि उद्धव गुट के कई नेता संपर्क में हैं।

Follow : Google News Icon  
Uddhav Thackeray-Eknath Shinde
उद्ध गुट के कई सांसद शिंदे की पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. | Image: PTI

Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। इसने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना की भीतर बगावत के संकेत दे दिए हैं। चर्चाएं होने लगी हैं कि उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना में एक बार फिर बड़ी टूट हो सकती है। वो इसलिए कि  एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद दावा कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के कई नेता उनके संपर्क में हैं।

दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना पहले भी टूट का सामना कर चुकी है। उस समय एकनाथ शिंदे की अगुवाई में कई सांसद उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर चले गए थे और उस समय विपक्ष में बैठी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। बाद में शिवसेना और पार्टी का सिंबल भी एकनाथ शिंदे को मिल गया था। बाकी बची उद्धव ठाकरे की पार्टी में फिर से बड़ी बगावत का दावा किया जा रहा है।

उद्धव गुट के लीडर हमारे संपर्क में- उदय सामंत

एकनाथ शिंदे गुट के सांसद उदय सामंत दावा कर रहे हैं कि शिंदे का काम ऐसा है कि मिशन की जरूरत ही नहीं है। चूंकि बालासाहेब के विचारों वाली शिवसेना शिंदे के नेतृत्व में है, इसलिए कई सांसद संपर्क में हैं और वो चरणबद्ध तरीके से प्रवेश करने जा रहे हैं। उदय सावंत ने कहा कि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के कई नेता संपर्क में है और जल्द ही शिवसेना ( शिंदे ग्रुप) में शामिल होंगे। आने वाले दिनों में शिवसेना में एक-एक करके उद्धव ठाकरे गुट के नेता शिवसेना में शामिल होंगे।

पूरा शिवसेना उद्धव गुट खत्म होने वाला है- नरेश म्हस्के

Advertisement

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने भी दावा किया है कि एकनाथ शिंदे साहब टाइगर हैं। उद्धव ग्रुप के बहुत से लोग उद्धव ठाकरे को छोड़कर एकनाथ शिंदे को ज्वाइन करना चाहते हैं। अभी तो बहुत लाइन लगी हुई है। नरेश म्हस्के ने कहा कि वो (उद्धव गुट) कांग्रेस की गुलामी कर रहे हैं, इसलिए शिवसैनिक नाराज हैं। कांग्रेस वाले बालासाहब का नाम तक नहीं लेते हैं। ये लोग कुछ मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस के साथ गए। जो बाला साहब के विचार को मानते हैं वो हमारे साथ आएंगे।

नरेश म्हस्के ने दावा किया- 'पूरा यूबीटी (शिवसेना उद्धव गुट) खत्म होने वाला है। महाराष्ट्र में यूबीटी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद, पदाधिकारी सभी पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। अब संजय राउत, आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे के अलावा कोई भी उनके साथ नहीं रहने वाला है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने चली चाल, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को चाय पर बुलाया; क्या टटोलेंगे मन?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 12:28 IST