अपडेटेड 23 February 2025 at 23:40 IST

PM Kisan Yojana 19th Installment: होली से पहले किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी खुशखबरी, खाते में इस दिन आएंगे 2000 रुपये

पीएम मोदी भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना के करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को करीब 23,000 करोड़ रुपये आंबटित करेंगे।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
किसान सम्मान निधि की जारी होगी 19वीं किस्त | Image: Image: ANI/Shutterstock

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) सोमवार, 24 फरवरी को होली (Holi 2025) से पहले किसानों को बड़ी खुशखबरी देने जा रहे है। किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे देशभर के किसानों के खाते में अब 2000 रुपए आने वाले हैं। होली से पहले किसानों के खाते में ये रकम मिल जाएगी। पीएम मोदी बिहार से किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं।

पीएम मोदी सोमवार, 24 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आने वाले हैं। मोदी भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना के करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को करीब 23,000 करोड़ रुपये आंबटित करेंगे। पीएम मोदी भागलपुर से देशभर के किसानों को 19वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम खुद डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर(DBT) मोड के जरिए किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर करेंगे। होली से पहले किसानों के खाते में यह पैसे आ जाएंगे।

किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त होगी जारी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपए जारी कर चुके हैं। वहीं, 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। प्रधानमंत्री के  बिहार दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले रविवार को दरभंगा पहुंचे।

कृषि मंत्री ने बताया 9.80 करोड़ किसानों को होगा लाभ

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ‘पूरे देश पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि 9.80 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की एक और किस्त के रूप में 22,700 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी। इस योजना की मदद से किसानों को बीज और उर्वरकों की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने में मदद मिलती है।

Advertisement

PM मोदी का एक दिवसीय बिहार दौरा

पीएम मोदी के भागलपुर दौरे से एक दिन पहले रविवार को बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में पीएम मोदी का भागलपुर दौरा कई मायनों में बेहद खास है। एक ओर पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार NDA के नेता काफी उत्साहित हैं तो दूसरी ओर विपक्षी नेता इस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। RJD नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए समारोह के लिए बिहार को चुना है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी की मां के नाम पर कैंसर हॉस्पिटल में होगा वॉर्ड-धीरेंद्र शास्त्री

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 23:40 IST