अपडेटेड 23 February 2025 at 17:03 IST

प्रधानमंत्री के सामने धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान, कहा- PM मोदी की मां के नाम पर कैंसर हॉस्पिटल में होगा एक वॉर्ड

धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी की मौजूदगी में ऐलान किया कि बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री जी की माता जी के नाम पर एक वार्ड होगा।

Follow : Google News Icon  
Dhirendra Shastri & PM Modi
Dhirendra Shastri & PM Modi | Image: X@bageshwardham

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में मौजूद बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा और विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार मिलेगा, अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और विशेषज्ञ डॉक्टर भी होंगे। PM मोदी के हाथों अस्पताल के शिलान्यास के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने उनके मां को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।


मध्य प्रदेश की अपनी यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने कहा, बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा, पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी। पीएम मोदी के बागेश्वर धाम आगमन पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनका आभार जताते हुए बड़ी घोषणा की।

PM मोदी की मां के नाम अस्पताल में होगा वॉर्ड-धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पीएम मोदी जी का संदेश हमें मिला कि वो हमारी माता जी से मिलना चाहते हैं। वो हमारी माता जी के लिए शॉल लेकर आए। प्रधानमंत्री मोदी का ये भाव देखकर धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही ऐलान किया कि बागेश्वर धाम अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम से एक वार्ड बनाया जाए। आखिर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और सत्ता में बने रहें ताकि भारत विकास करता रहे।

अब बागेश्वर धाम में आरोग्य का आशीर्वाद भी मिलेगा-PM मोदी

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत में कितने ही बड़े-बड़े अस्पताल हमारी धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। धार्मक ट्रस्ट के द्वारा हेल्थ और साइंस से जुड़े कितने ही रिसर्च इंस्टीट्यूट चलाए जा रहे हैं। करोड़ों गरीबों का इलाज और सेवा इन संस्थानों में होती है। मुझे खुशी है कि इस गौरवशाली परंपरा में बागेश्वर धाम के रूप में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। अब बागेश्वर धाम में आरोग्य का आशीर्वाद भी मिलेगा।

Advertisement

पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास के नारे को दोहराया

पीएम मोदी ने आगे कहा, हमारे शास्त्रों में कहा गया है, 'शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्' अर्थात हमारा शरीर,हमारा स्वास्थ ही हमारे धर्म, हमारे सुख और हमारी सफलता का सबसे बड़े साधन है इसलिए जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया। 'सबका साथ-सबका विकास' के इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है, 'सबका इलाज-सबको आरोग्य'।

यह भी पढ़ें: तो क्या धीरेंद्र शास्त्री कर रहे हैं शादी? PM मोदी ने निकाली पर्ची फिर..

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 16:58 IST