अपडेटेड 10 April 2025 at 10:11 IST

आतंकी तहव्वुर राणा के गुनाहों का होगा हिसाब, कौन हैं वो वकील जो कोर्ट में रखेंगे NIA का पक्ष? सरकार ने बताया नाम

भारत लाने के बाद तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा। उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी।

Follow : Google News Icon  
Tahawwur Rana Extradition
Tahawwur Rana Extradition | Image: X

Tahawwur Rana Extradition News: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा के कर्मों का अब हिसाब होने वाला है। मुंबई अटैक का एक और गुनहगार को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। NIA की 7 सदस्यीय टीम तहव्वुर को आज (10 अप्रैल) दोपहर को लेकर भारत पहुंचेगी। यहां पहुंचने के बाद तहव्वुर राणा का मेडिकल होगा और फिर उसे NIA कोर्ट में पेश करेगी। तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से पहले सरकार ने उन वकील का नाम भी बता दिया, जो उसके गुनाहों का हिसाब करेंगे।

आतंकी तहव्वुर राणा गुरुवार दोपहर तक भारत पहुंच सकता है। जिस विशेष विमान से उसे अमेरिका से भारत लाया जा रहा है वह गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। हिंडन एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वकील नरेंद्र मान को किया गया नियुक्त

इस बीच भारत सरकार ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त कर दिया है। एडवोकेट नरेंद्र मान को इसके लिए अपॉइंट किया है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई।

नोटिफिकेशन में कहा गया, "केंद्र सरकार एडवोकेट नरेंद्र मान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से दिल्ली स्थित NIA विशेष अदालतों और अपीलीय अदालतों में NIA मामला आरसी-04/2009/एनआईए/डीएलआई (तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली के खिलाफ) से संबंधित मुकदमे और अन्य मामलों के संचालन के लिए विशेष लोक अभियोजक के रूप में नियुक्त करती है। उनकी नियुक्ति इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से 3 साल की अवधि के लिए या ट्रायल समाप्त होने तक (जो भी पहले ) के लिए की गई है।"

Advertisement

मुंबई आतंकी हमले को लेकर तहव्वुर राणा के खिलाफ वकील नरेंद्र मान कोर्ट में सबूत पेश करेंगे। इसके आधार पर ही उसके गुनाहों का हिसाब होगा।

भारत लाने के बाद क्या-क्या होगा?

जान लें कि तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण कर भारत लाने के बाद सबसे पहले NIA उसे 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी। उसके बाद तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा। उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी। एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच उस NIA हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा। इस दौरान कई लेयर सिक्योरिटी होगी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पहुंची चुकी है। दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां तहव्वुर राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी। वह एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाएगा।

Advertisement

तहव्वुर राणा पर क्या हैं आरोप?

तहव्वुर राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांटेड है। मुंबई हमले की चार्जशीट के मुताबिक राणा हमले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था। वो ISI और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है। वो पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी 2024 को मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। अदालत ने इस मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका भी खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: '6 पैकेट वाली पैंट, उसने मुझे गाली दी फिर गोली चला दी...', 26/11 अटैक के समय क्या हुआ? चश्मदीद ने बताई कहानी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 10:11 IST