अपडेटेड 8 December 2024 at 20:25 IST
सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण चौड़ा की बढ़ी 3 दिन की रिमांड, 11 दिसंबर तक कस्टडी में...
स्वर्ण मंदिर में बुधवार को चौरा ने बादल पर गोली चलाने का प्रयास किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।
- भारत
- 2 min read

Punjab News: पंजाब में अमृतसर की एक अदालत ने स्वर्ण मंदिर के द्वार पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौरा की पुलिस हिरासत की अवधि रविवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी।
स्वर्ण मंदिर में बुधवार को चौरा ने बादल पर गोली चलाने का प्रयास किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया था। कड़ी सुरक्षा के बीच 68 वर्षीय चौरा को अमृतसर की अदालत में पेश किया गया, क्योंकि उसकी तीन दिन की हिरासत रविवार को समाप्त हो रही थी।
एक पुलिस अधिकारी ने अमृतसर में संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने फिर से तीन दिन की पुलिस हिरासत की अनुमति दे दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे 11 दिसंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।
कई मामलों का सामना कर रहे पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी चौरा को पांच दिसंबर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Advertisement
यह हमला मीडियाकर्मियों के कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था, जो 2007 से 2017 तक पंजाब में अकाली दल सरकार द्वारा की गई ‘‘गलतियों’’ के लिए धार्मिक प्रायश्चित के रूप में बादल द्वारा सिख तीर्थस्थल पर ‘सेवादार’ के रूप में कार्य करने के दूसरे दिन को कवर करने के लिए एकत्र हुए थे।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 December 2024 at 20:25 IST