अपडेटेड 7 September 2025 at 15:41 IST
Bomb Threat: 400 किलो RDX के बाद अब मुंबई के इस हॉस्पिटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अस्पताल में मचा हड़कंप
आर्थिक राजधानी मुंबई को बम से उड़ाने धमकी मिली है। इस बार धमकी शहर के एक बड़े अस्पताल को दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- भारत
- 2 min read

आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब शहर के एक नामी-गिरामी अस्पताल को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते को तुरंत इसकी सूचना दी गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मुंबई के नायर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह करीब 11 बजे डीन के अकाउंट पर ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली। पुलिस और बम निरोधक दस्ते को तुरंत सूचित किया गया। फिलहाल पूरे अस्पताल की तालाशी ली जा रही है लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस अब धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।
नायर अस्पताल को बम की धमकी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली है, लेकिन ऐहतियातन नायर अस्पताल के मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
पहले में RDX से शहर को उड़ाने की मिली थी धमकी
बीते 5 सितंबर को भी शहर को दहलाने की धमकी मिलनी थी। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सुसाइड बॉम्बिंग की बात कही गई थी। मैसेज में लिखा गया था कि अनंत चतुर्दशी के मौके पर 400 किलो आरडीएक्स का धमाका किया जाएगा जिसमें करीब 1 करोड़ लोगों की जान चली जाएगी। मैसेज में यह बी दावा किया गया था कि 34 गाड़ियों में ह्यूमन बॉम्ब लगाए गए हैं और विस्फोट के बाद पूरा मुंबई शहर हिल जाएगा। धमकी में 'लश्कर-ए-जिहादी' नामक संगठन का नाम लिखा था। साथ ही, इसमें यह भी दावा किया गया था कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं। हालांकि, जांच में कुछ निकला नहीं था।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 September 2025 at 13:32 IST