अपडेटेड 17 March 2025 at 23:16 IST

Nagpur Violence: औरंगजेब विवाद की आग में झुलसा नागपुर, नितिन गडकरी ने लोगों से शांति की अपील की

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के कुछ हिस्सों में सोमवार को हुई हिंसा के बीच लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

Follow : Google News Icon  
Nitin Gadkari On Nagpur Violence
Nitin Gadkari On Nagpur Violence | Image: PTI

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के कुछ हिस्सों में सोमवार को हुई हिंसा के बीच लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

नागपुर से संसद सदस्य ने यह अपील ऐसे समय में की है जब औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाये जाने की अफवाह के बाद मध्य नागपुर में सोमवार को तनाव उत्पन्न हो गया और पुलिस पर पथराव किया गया।

केंद्रीय मंत्री ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘नागपुर का इतिहास हमेशा से शांति का रहा है। मैं अपने सभी भाइयों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। अफवाहों पर विश्वास न करें और सड़कों पर न उतरें।’’

गडकरी ने लोगों से कानून-व्यवस्था और सद्भाव की परंपरा को बनाए रखने में प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। गडकरी ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Nagpur में भड़की हिंसा के बाद CM फडणवीस ने की शांति बनाए रखने की अपील

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 23:16 IST