अपडेटेड 17 February 2024 at 17:01 IST

'कांग्रेस के पेट में दर्द होना स्वभाविक है..', BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में नड्डा ने ऐसा क्यों कहा?

Delhi News: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा ने विपक्ष पर खूब निशाना साधा।

Follow : Google News Icon  
jp nadda
जे पी नड्डा | Image: @BJP4India

Delhi News: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा ने देश में विकास की बात की। उन्होंने कहा कि यूपी में 34 साल बाद कोई सरकार दोबारा आई तो बीजेपी की सरकार आई। कांग्रेस के पेट में पीड़ा होना स्वभाविक है।

जेपी नड्डा ने क्या कहा?

जेपी नड्डा ने कहा- 'हमने हर कालखंड को देखा। हमने संघर्ष का काल देखा। जब हमारी उपेक्षा की जा रही थी, वो भी देखा। हमने चुनाव में हारने-जीतने की प्रक्रिया भी देखी, लेकिन पिछला दशक प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उपलब्धियों से भरा हुआ है।'

उन्होंने आगे कहा- 'पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी की साख और लोगों ने जिस तरीके से स्वीकारा है, वो हम सबके सामने है। 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी को 31.03 प्रतिशत तक पहुंचकर खड़ी है।'

जेपी नड्डा ने कहा- 'हमारी चार-चार पीढ़ियों ने इस दृश्य को देखने के लिए खपा दी। NDA की 17 प्रदेशों में सरकारें हैं और 12 प्रदेशों में विशुद्ध बीजेपी की सरकार है। आज हम 58 प्रतिशत जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। त्रिपुरा में सरकार आई। कांग्रेस और कम्युनिस्ट दोनों मिलकर हमारे खिलाफ लड़े तब भी बीजेपी की सरकार आई। हमारा सरकारों का सिलसिला चलता रहा। अभी तीन प्रदेशों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी। ये सब संभव हुआ तो क्योंकि लोगों ने पीएम मोदी पर विश्वास किया। लोगों ने मोदी जी की गारंटी पक्की होने की गारंटी माना है, इसलिए संभव हुआ है।'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- 'जो संकल्प मोदी जी ने लिए, वो पूरा करने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया। दलितों को सम्मान मिला, महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ, किसानों को मुख्य धारा में शामिल हुआ। शोषित-वंचितों में विश्वास पैदा हुआ है। छत्तीसगढ़ में पहली बार 90 में से 54 सीटें बीजेपी को मिली। छत्तीसगढ़ में हम अकल्पनीय जीत तक पहुंच पाए, ये हमने देखा।'

ये भी पढ़ेंः 'इंदिरा के तीसरे बेटे पार्टी नहीं छोड़ सकते...', कमलनाथ को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का बयान

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 February 2024 at 16:50 IST