अपडेटेड 24 November 2025 at 20:17 IST
Muskan Rastogi: नीले ड्रम वाली मुस्कान ने बेटी को दिया जन्म, आज ही है पति सौरभ का बर्थडे; ससुराल वाले बोले- DNA टेस्ट कराएंगे
नीले ड्रम हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया है। जेल में स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां डिलीवरी हुई और बच्ची का जन्म हुआ।
- भारत
- 2 min read

Muskan Rastogi Daughter: अपने पति सौरव की हत्या कर शव के टुड़के टुकड़े करके एक नीले ड्रम में डालने वाली मुस्कान रस्तोगी मां बन गई है। अजीब संयोग है कि पति सौरभ के जन्मदिन पर दूसरी संतान का जन्म हुआ है। मेरठ LLRM मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया है। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मुस्कान को आज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी अभी नॉर्मल डिलीवरी कराई गई।
दूसरी ओर सौरभ का परिवार अब बच्चे को अपनाने से पहले DNA टेस्ट की मांग कर रहा है। परिजनों का कहना है कि, 'अगर DNA मैच हो गया, तभी बच्ची को घर लाया जाएगा। फिलहाल, मुस्कान की पूरी मेडिकल रिपोर्ट जेल प्रशासन और पुलिस के पास भेज दी गई है। बच्चा के जन्म ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सौरभ और मुस्कान की पहली बेटी पीहू अभी सौरभ के माता-पिता के साथ ही रहती है।
परिवार की DNA टेस्ट की मांग
सौरभ के बड़े भाई ने कहा कि वे बच्चे का DNA टेस्ट करवाएंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर बच्चा मेरे भाई का हुआ, तो हम उसे अपनाएंगे।’ परिवार ने इस मामले में भावनात्मक रूप से टूटे हुए होने की बात कही, लेकिन बच्ची की जिम्मेदारी लेने से पीछे नहीं हटेंगे। डिलीवरी के वक्त मेडिकल कॉलेज में भारी भीड़ जमा हो गई। ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ के नाम से दुनियाभर में मुस्कान चर्चा में रही, आरोपी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी, जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन ने खास पुलिस ड्यूटी लगाई और महिला वार्ड के गेट बंद कर दिए।
सौरभ के शव को नीले ड्रम में सीमेंट भरकर छिपाया था
मार्च 2025 में सौरभ राजपूत की हत्या के बाद मामला सामने आया, जब पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार किया। दोनों ने शव को नीले प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट भरकर छिपा दिया था। मुस्कान की गर्भावस्था गिरफ्तारी के समय ही पता चली थी और जिसके बाद वह विशेष निगरानी में रही। फिलहाल, जेल अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान को नियमित स्वास्थ्य जांच और पोषण समर्थन दिया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 20:00 IST