अपडेटेड 22 August 2025 at 14:37 IST
Mumbai: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब मुंबई के इस्कॉन मंदिर को मिला धमकी भरा ई-मेल, जांच में जुटी पुलिस
मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर को धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ता मंदिर परिसर की तलाशी ले रही है।
- भारत
- 2 min read

मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर को शुक्रवार को धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। मंदिर प्रबंधन ने तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी गावदेवी पुलिस स्टेशन और बम निरोधक दस्ते को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मंदिर परिसर की गहन जांच की। कुछ देर के लिए मंदिर में अफरा-तफरी मच गई।
इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने बताया कि धमकी वाला ईमेल मंदिर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया था। इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचा और पूरे मंदिर परिसर की गहन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
इस्कॉन मंदिर को मिला धमकी भरा मेल
गावदेवी पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की तलाश कर रही है। बता दें कि इससे पहले, गुरुवार को वरली के फोर सीजन होटल को भी एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी थी। होटल प्रशासन ने तुरंत मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। ईमेल में 7 आईडीएक्स और आईईडी ब्लास्ट की धमकी दी गई थी, जिसमें होटल के 3 वीआईपी रूम का जिक्र था। साथ ही, तमिलनाडु पुलिस के लिए यूनियन बनाने की मांग भी की गई थी। पुलिस ने जांच की, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
दिल्ली के स्कूलों को भी बम की धमकी
मुंबई ही नहीं बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कई नामी गिरामी स्कूलों को बम की धमकी मिल रही है। दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिेए ही दी जा रही है। बीते दो से तीन दिनों के अंदर 50 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, स्कूल परिसर की जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 14:37 IST