अपडेटेड 22 August 2025 at 10:35 IST

गुजरात तक पहुंचा दिल्ली CM पर हमले का तार, राजेश खिमजी को पैसे देने वाला हिरासत में; अब खुलेंगे साजिश के बड़े राज

सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले की जांच गुजरात तक पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस राजकोट से आरोपी राजेश खिमजी के एक दोस्त को हिरासत में लिया है। पुलिस शुक्रवार शाम उसे लेकर दिल्ली आ सकती है।

Follow : Google News Icon  
Rajesh Khimjis friend in delhi police custody
गुजरात तक पहुंचा दिल्ली CM पर हमले का तार | Image: ANI

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की जांच जारी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस का तार गुजरात से भी जुड़ गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी राजेश खिमजी भाई के एक दोस्त को गुजरात के  राजकोट से हिरासत में लिया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि इसी दोस्त ने राजेश खिमजी को संदिग्ध लेन-देन के तहत पैसे ट्रांसफर किए थे। पुलिस इसके कॉल डिटेल को भी निकाल रही है।


सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले की जांच गुजरात तक पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम राजकोट में मौजूद है। वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुख्य आरोपी राजेश खीमजी के एक करीबी दोस्त को राजकोट से हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इसी दोस्त ने राजेश खिमजी को संदिग्ध लेन-देन के तहत पैसे ट्रांसफर किए थे। यह भी राजकोट में ऑटो चलाने का काम करता है।

आरोपी राजेश का दोस्त पुलिस हिरासत में

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस उन 10 लोगों पर नजर रख रही है जो कॉल और चैट के जरिए आरोपी के संपर्क में थे। एक संदिग्ध को आज शाम तक दिल्ली लाया जाएगा। दिल्ली पुलिस की एक टीम राजकोट में उन 5 अन्य लोगों के बयान दर्ज करेगी जिनका डेटा आरोपी के मोबाइल से लिया गया है। दिल्ली पुलिस आरोपी राजेश के कई दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ करके उसके बयानों की पुष्टि कर रही है।

दोस्त ने राजेश को पैसे किए थे ट्रांसफर

दिल्ली पुलिस अब राजेश और उसके दोस्तों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि हमले के पीछे की सच्चाई क्या है? क्या यह एक सुनियोजित साजिश थी, या राजेश की कहानी में कुछ और राज छिपा है? जांच के नतीजे जल्द ही इस मामले की परतें खोल सकते हैं। वहीं, जांच एजेंसियां इस मामले में पैसों की हेराफेरी, षड्यंत्र और संभावित साजिश की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं।

Advertisement

जनसुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता पर हमला

बता दें कि सीएम रेखा गुप्‍ता 20 अगस्त को अपने निजी आवास पर कैंप ऑफिस पर जनसुनवाई कर रही थीं, उसी दौरान  राजेश खिमजी भाई नाम का शख्स अपनी शिकायत लेकर अंदर आया। जैसे ही अपनी शिकायत लेकर वो रेखा गुप्ता के पास पहुंचा अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जबतक सुरक्षाकर्मी उसके पास तक पहुंचते  हमलावर ने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा और फिर आगे बढ़कर उन्हें धक्का दे दिया। टक्कर लगने से रेखा गुप्ता नियंत्रण खो बैठीं, लेकिन पीछे दीवार होने की वजह से वे गिरने से बच गईं। इतने देर में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: 'मेरी जिंदगी को तहस-नहस ...', तेज प्रताप के नए दावों से मची खलबली

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 August 2025 at 10:35 IST