अपडेटेड 22 August 2025 at 08:14 IST
Bihar: '5 परिवार के लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी को तहस-नहस कर दिया, अब मैं...', तेज प्रताप के नए दावों से मची खलबली, आज करेंगे बड़ा खुलासा
लालू यादव के बड़े तेज प्रताप के नए दावों से बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। उन्होंने 5 परिवारों पर उनकी जिंदगी को तहस-नहस करने का आरोप लगाया है। आज तेज प्रताप इन सभी का नाम मीडिया के सामने बताएंगे।
- भारत
- 3 min read

बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार और RJD से निष्कासित बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने नए दावों से बिहार के सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दावा किया है कि 5 परिवार के सदस्यों ने मिलकर उनकी जिंदगी तहस-नहस कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि वो शुक्रवार को उनकी छवि खराब करने वाले सभी लोगों का नाम मीडिया के सामने बताएंगे।
तेज प्रताप यादव ने गुरुवार रात X पर एक पोस्ट लिखकर सियासी हलचल मचा दी। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने दावा किया कि पांच परिवारों ने मिलकर उनकी राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को इन साजिशकर्ताओं के चेहरों और उनके चरित्र को जनता के सामने उजागर करेंगे। इनके खिलाफ केस भी करेंगे और कोर्ट भी जाएंगे।
तेज प्रताप के इस पोस्ट से मची खलबली
तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा, मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश किया। मैने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया। लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनैतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश किया गया। शुक्रवार को मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं कल इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं।
आज करेंगे तेज प्रताप बड़ा खुलासा
वहींं, न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करे दौरान तेज प्रताप ने अपने ट्वीट पर कहा, "5 लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी को पूरी तरह तहस-नहस किया। 5 परिवार के लोगों ने षड्यंत्र रचा है। इन लोगों ने मेरे करियर पर दाग लगाने का काम किया है। मैं कोर्ट भी जाऊंगा और केस भी करूंगा। मुझे लगता है कि RSS भाजपाइयों से पैसा लेकर इन्होंने मेरी छवि खराब करने का काम किया है। मैं इनका नाम भी बताऊंगा और पूरी डिटेल भी बताऊंगा।"
Advertisement
5 परिवार पटना छोड़कर भागने वाले थे-तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, "एक जयचंद पटना छोड़कर भागने वाला था लेकिन मेरे डर से नहीं भाग पाया। शुक्रवार को मैं इसका नाम लूंगा। नाम और फोटो के साथ बताऊंगा। 5 परिवार पटना छोड़कर भागने वाले थे। मैंने सबको आगाह किया था कि ऐसे लोगों से सबको बचना चाहिए। इन लोगों ने मेरे करियर पर दाग लगाने का काम किया है।
तेज प्रताप ने आकाश यादव को बताया था जयचंद
बता दें कि हाल ही में तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 08:14 IST