अपडेटेड 19 August 2025 at 12:27 IST
तेज प्रताप का अनुष्का यादव के साथ वायरल फोटो पर बड़ा खुलासा, कथित साला आकाश को बताया जयचंद; दे डाली खुली चुनौती
RJD के निष्कासित नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के जरिए अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर उनकी छवि धूमिल करने का गंभीर आरोप लगाया है।
- भारत
- 3 min read
परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिहार चुनाव से पहले उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जयजंद कौन हैं और किस सबक उनकी पीठ पीछे साजिश रचते हैं। तेज प्रताप ने अपने कथित साला आकाश यादव को 'जयचंद' करार देते हुए आरोप लगाया कि उनकी तस्वीरें वायरल कर उनकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी।
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।
तेज प्रताप ने आकाश को बताया जयचंद
पोस्ट में आगे लिखा है, लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे। कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश करले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा।
पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे-तेज प्रताप
बिहार चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा, हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको फड़ियाना है वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करे। अपनी बात रखते हुए हैशटैग #जयचंद और #बिहारचुनाव का इस्तेमाल किया।
Advertisement
नई पार्टी का ऐलान कर दी खुली चुनौती
RJD से निष्कासन के बाद तेज प्रताप लगातार पार्टी के भीतर मौजूद 'जयचंदों' पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने के लिए साजिश रच रहे हैं। तेज प्रताप ने अपने बयान में बिहार की राजनीति में मजबूती से उभरने का दावा करते हुए कहा, हम पूरे बिहार में जनता के बीच जाएंगे और उनके मुद्दों को उठाएंगे। अब सभी की नजर इस बात पर है कि तेज प्रताप की नई पार्टी और उनके तेवर बिहार की राजनीति में कितना बदलाव ला पाएंगे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 12:26 IST