अपडेटेड 28 May 2025 at 13:21 IST
Mumbai: बोनट पर लटका कर ड्राइवर तेज रफ्तार से दौड़ाता रहा कार, जिंदगी और मौत की जंग लड़ता रहा शख्स; डरा देने वाला Video
मुंबई से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी के बोनट पर एक व्यक्ति जान की बाजी लगाए लटका हुआ है।
- भारत
- 2 min read
आर्थिक राजधानी मुंबई में बीती रात मामूली विवाद में एक ड्राइवर ने शख्स को गाड़ी के बोनट पर लटका कर उसे बीच सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ा डाला। घटना का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ये वायरल वीडियो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे का बताया जा रहा है, जहां एक शख्स जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता नजर आ रहा है।
बीती रात मुंबई से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक एर्टिगा गाड़ी तेज रफ्तार से हाईवे पर दौड़ रही है, और उसी गाड़ी के बोनट पर एक व्यक्ति जान की बाजी लगाए लटका है। गाड़ी के अंदर बैठा ड्राइवर रफ्तार कम करने के बजाय और तेजी से गाड़ी को चला रहा है, मानो किसी फिल्मी सीन को हकीकत में उतारा जा रहा हो।
बहस के बाद बोनट पर शख्स को घसीटा
सूत्रों के मुताबिक, ये पूरा वाक्या मुंबई के विलेपार्ले इलाके का है। बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों के ड्राइवरों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि एर्टिगा चला रहा ड्राइवर गुस्से में आकर सामने खड़े दूसरे ड्राइवर को कुचलने की कोशिश करने लगा। लेकिन तभी जमीन पर खड़ा वो शख्स अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया और यहीं से शुरू हुआ मौत से मुकाबला!
वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगेट
इस दिल दहला देने वाले वीडियो को उसी सड़क से जा रहे किसी बाइक सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और बोनट पर लटका शख्स बस किसी तरह खुद को संभाले हुए है। इस मामले में अर्टिगा कार चालक भीमकुमार महतो के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 13:21 IST