अपडेटेड 28 February 2025 at 20:01 IST

Mumbai: बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 50 लोगों को बचाया गया

दक्षिण मुंबई के भायखला इलाके में शुक्रवार सुबह 57 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने के बाद ऊपरी मंजिलों पर फंसे 50 से अधिक लोगों को बचाया गया।

Follow : Google News Icon  
Bengaluru Man Sets Himself on Fire
Mumbai: बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 50 लोगों को बचाया गया | Image: Pixabay

दक्षिण मुंबई के भायखला इलाके में शुक्रवार सुबह 57 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने के बाद ऊपरी मंजिलों पर फंसे 50 से अधिक लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाबासाहेब आंबेडकर रोड पर स्थित ‘सालेट 27’ की दोनों इमारतों में से एक के आवासीय परिसर में पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे आग लग गयी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि

एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, बेस्ट, पुलिस, 108 एम्बुलेंस सेवा और अन्य एजेंसियों की टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि ढाई घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने अपराह्न करीब 1.10 बजे बहुमंजिला इमारत की 42वीं मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इमारत के सुरक्षा गार्डों की मदद से इमारत की ऊपरी मंजिलों पर फंसे 50 से 60 लोगों को भी बचाया। आग प्रभावित मंजिल पर 2,500 वर्ग फुट के कमरे में बिजली के तारों, फर्नीचर और अन्य सामग्रियों तक ही सीमित थी। उन्होंने कहा कि इमारत की अग्निशमन प्रणाली चालू थी और इससे समय रहते आग पर काबू पाने में मदद मिली।

ये भी पढ़ें - रात में सोने से पहले दूध में मिलाकर पिएं ये 2 चीज, तुरंत दिखेगा असर

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 20:01 IST