अपडेटेड 28 July 2025 at 14:58 IST

'चोट कराची को लगी है और चीख कांग्रेस पार्टी की निकली है, ऑपरेशन सिंदूर पर सबूत...', कांग्रेस पर भड़के मुख्तार अब्बास नकवी

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के सबूत के सवाल पर कहा कि ,ये इस बात का प्रमाण है, कि चोट कराची को लगी है और चीख कांग्रेस पार्टी की निकली है।

Follow : Google News Icon  
Mukhtar Abbas Naqvi
Mukhtar Abbas Naqvi | Image: ANI

लोकसभा में आज, 28 जुलाई को विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है। सदन की कार्यवाही दोबारा से शुरू होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बहस की शुरूआत की। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। पी चिदंबरम के बयान के बाद राजनीति और गरमा गई है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी सेना के शौर्य पर सवाल खड़ा करने की कोशिश कर रही है।


बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, चोट कराची को लगी है और चीख कांग्रेस पार्टी की निकली है। सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है। इसके बाद कांग्रेस सैलून पर लगा कन्फ्यूजन का बेलून टायं-टायं फिस्स हो जाएगा, उसकी हवा निकल जाएगी। कांग्रेस की तरफ से भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई है। हमारी सेना के शौर्य पर सवाल खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।


चोट कराची को लगी और चीख कांग्रेस पार्टी की निकली-BJP

नकवी ने आगे कहा, हमारी सेना ने घुसकर जुल्म और जुल्म के जल्लादी जानवरों को जमींदोज किया है। आतंकियों और उन्हें पनाह देने वाले को जन्म-जन्मांतर याद रखने वाला जख्म दिया है। उस पर भी कांग्रेस सवाल खड़ा करने की कोशिश कर रही  है, ये इस बात का प्रमाण है, कि चोट कराची को लगी है और चीख कांग्रेस पार्टी की निकली है।

कांग्रेस सैलून पर कन्फ्यूजन का बलून लगा है-नकवी

कांग्रेस के बड़े नेता उसपर सबूत मांग रहे हैं। कांग्रेस यहां सवाल करेगी और पाकिस्तान वहां से सबूत मांगेगा। सवाल और सबूत की जुगलबंदी इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान हमेशा करती रही है। चाहे वो करगिल हो या बालाकोट हो, हर जगह उसने पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने की कोशिश की है। हिट एंड रन के हुडदंगी हंगामे के जरिये उनको अगर लगता है कि संसद को हाईजैक कर लेंगे तो कांग्रेस सैलून पर कन्फ्यूजन के बेलून की हवा निकल जाएगी।

Advertisement

पी चिदंबरम के बयान पर बवाल

बता दें कि एक इंटरव्यू में पहलगामा आतंकी हमले पर सवाल के जवाब में पी चिदंबरम ने कहा कि पहलगाम हमले में घरेलु आंतकवादी शामिल हो सकते हैं। यह क्यों मान लिया कि वे पाकिस्तान से आए? क्या NIA ने आतंकियों की पहचान की? उन्होंने पूछा कि क्या सबूत बताते हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। पी चिदंबरम के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले में शामिल आतंकी सुलेमान उर्फ आसिफ ढेर- सूत्र

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 14:58 IST