अपडेटेड 28 July 2025 at 15:04 IST
Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, पहलगाम हमले में शामिल आतंकी सुलेमान उर्फ आसिफ ढेर
जम्मू-कश्मीर में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा। सेना के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
- भारत
- 2 min read

Indian Army Operation Mahadev : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के लिडवास इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन महादेव' शुरू किया है। भारतीय सेना ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक दाचीगाम के जंगलों में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में TRF (The Resistance Front) के 3 आतंकी मारे गए।
ये सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम का ऑपरेशन है। पहलगाम आतंकी हमले में TRF के आतंकी शामिल थे। सुरक्षाबल इलाके में पहले से सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। खबर है कि सेना की कार्रवाई में आतंकी सुलेमान उर्फ आसिफ भी ढेर हो गया है। सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था। आतंकी सुलेमान उर्फ आसिफ पाकिस्तान मूल का था। अब इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
हैंड ग्रेनेड और हथियार बरामद
आशंका जताई जा रही है कि मारे गए आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही सेना ने उन्हें ढेर कर दिया। सेना को मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। आतंकियों के पास आधुनिक हथियार और हैंड ग्रेनेड मौजूद थे। इन हथियारों का इस्तेमाल होता, तो भारी नुकसान हो सकता था।
लिडवास श्रीनगर का बाहरी और घना जंगलों वाला क्षेत्र है। ये त्राल से पहाड़ी रास्ते के जरिए जुड़ा हुआ है। इससे पहले भी इस इलाके में TRF आतंकियों की गतिविधियों की खबरें आती रही हैं। जंगल के ऊपरी हिस्से दाचीगाम में अभी भी ऑपरेशन जारी है। जनवरी में ही सेना ने इस इलाके में TRF का एक ठिकाना तबाह किया था।
Advertisement
धर्म पूछकर मारी थी गोली
22 अप्रैल, 2025 को आतंकवादियों ने पहलगाम के बाइसन वैली में धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी थी। टूरिस्टों पर की गई अंधाधुंध फायरिंग में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" लॉन्च कर PoK और पाकिस्तान में बहावलपुर और मुरिदके समेत 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 13:41 IST