अपडेटेड 14 March 2024 at 19:29 IST
MP: अवैध खनन रोकने गए माइनिंग अफसर पर भीड़ ने किया हमला, पत्थरबाजी के बाद छावनी में बदला शाजापुर
Shajapur stone pelting: शाजापुर में पथराव के बाद कई अफसर मौके पर पहुंचे।
- भारत
- 2 min read
सत्यविजय सिंह
Madhya Pradesh News: शाजापुर जिले के अंतिम सीमा क्षेत्र कालापीपल तहसील के ग्राम मोहम्मदपुर मछनई में माइनिंग विभाग के दल और ग्रामीणों के बीच में पथराव हो गया। माइनिंग विभाग के अधिकारी शाजापुर जिले के खनिज उत्खनन का ठेका लेने वाली निजी कंपनी के लोगों के साथ यहां कार्रवाई करने पहुंचे थे। जानकारी मिल रही है कि इस पथराव में एक ग्रामीण घायल हुआ है। सरकारी गाड़ियां भी ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध और पथराव में क्षतिग्रस्त हुई है।
ये है पूरा मामला
अवैध उत्खनन रोकने गए प्रशासनिक अधिकारियों के दल और कंजर समुदाय के अवैध उत्खनन कर्ताओं के बीच यह पत्थरबाजी आज 14 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे हुई है। जानकारी के अनुसार, जिला खनिज अधिकारी शाजापुर आरिफ खान शाजापुर पुलिस लाइन से अतिरिक्त रिजर्व फोर्स के साथ अवैध उत्खनन की सूचना पर पोकलैंड मशीन जप्त करने के लिए मोहम्मदपुर मछनई के पास नदी क्षेत्र में पहुंचे थे। यहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
उनका कहना था कि ठेकेदार के प्राइवेट गुंडे लेकर अफसर बंद पड़ी पोकलैंड मशीन को जबरन जप्त करने आए है। अवैध उत्खनन में संलग्न लोगों ने पथराव शुरू कर दिया तथा माइनिंग अधिकारी की गाड़ी इस पथराव में क्षतिग्रस्त हुई है। ग्रामीणों ने खुद वीडियो बनाए और वीडियो में विरोध दर्ज कराते हुए दिख रहे हैं कि माइनिंग का ठेका लेने वाले ठेकेदार के गुंडों के साथ गलत तरीके से बंद मशीन पकड़ने आए है।
Advertisement
पत्थरबाजी में 1 ग्रामीण घायल
दोनों ओर से पत्थरबाजी में एक कंजर समाज के युवक को भी आंख के ऊपर गंभीर चोट आई है। घायल का नाम अभी अफसरों के पास भी नहीं है। सूचना पर शुजालपुर प्रभारी एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल, कालापीपल पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा सहित अमला व अतिरिक्त पुलिस बल भी गांव के लिए रवाना किया गया है। बताया जा रहा है खनिज विभाग का दल बिना स्थानीय प्रशासनिक अमले, लोकल पुलिस प्रशासन को सूचना दिए यहां बिना तैयारी के कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था।
ये भी पढ़ेंः Paytm यूर्जस के लिए बड़ी खबर, 4 बैंक बनेंगे सिस्टम प्रोवाइडर,अब 15 मार्च के बाद क्या होगा?
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 19:29 IST