Advertisement

अपडेटेड 6 July 2025 at 23:14 IST

MP में आस्था खंड-खंड, श्रद्धालुओं को सेव टमाटर की जगह परोसा मटन, राजवीर के नाम से जावेद चला रहा था ढाबा; जांच में चौंकाने वाला खुलासा

मध्य प्रदेश के खंडवा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जावेद नाम का एक शख्स राजीव ढाबा के नाम से रेस्तरां चलाता था। उसने श्रद्धालुओं को वेज के बदले नॉनवेज परोस दिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
mp news
खंडवामें राजीव नाम के ढाबे को चलाने वाले जावेद ने श्रद्धालुओं को परोसा नॉनवेज। | Image: Screen Grab

मध्य प्रदेश के खंडवा में श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ का बड़ा मामला सामने आया है। पंधाना क्षेत्र से दादाजी धूनीवाले के निशान लेकर खंडवा आ रहे श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रूके। वहां उन्हें सेव टमाटर की सब्जी की जगह मटन परोस दिया गया। घटना के सामने आने के बाद हिंदू जागरण मंच ने जमकर इस मामले में बवाल किया। वहीं मामले ने जब तूल पकड़ा तो पुलिस की टीम वहां पहुंची और जांच शुरू किया। जांच में सामने आया कि राजवीर ढाबे के नाम से जावेद नाम का शख्स उस ढाबा को चला रहा था। पुलिस ने अब इस मामले में एक FIR दर्ज कर जावेद को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर खंडवा की अति प्राचीन दादाजी धूनी वाले मंदिर में देश के अलग-अलग हिस्सों से निशान लेकर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। इस धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों में भक्ति और आस्था चरम पर देखी जा रही है। पंधाना क्षेत्र से श्रद्धालुओं का एक दल दादाजी धूनी वाले की निशान यात्रा लेकर रविवार दोपहर को खंडवा आ रहा था।

'दूसरी थाली लगा देता हूं हंगामा ना करें...'

खंडवा की दूरी करीब 30 किलोमीटर थी। रास्ते में भूख लगने पर श्रद्धालुओं ने राजवीर ढाबा देखकर काने के लिए सेव टमाटर की सब्जी का ऑर्डर दे दिया। लेकिन जैसे ही सेव टमाटर टेबल पर परोसा गया और श्रद्धालुओं ने खाना शुरू किया तब इसमें हड्डी के टुकड़े और चर्बी निकलना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने ढाबा संचालक को बुलाकर जब यह दृश्य दिखाया तो जावेद ने कहा, "दूसरी थाली लगा देता हूं, आप लोग हंगामा न करें।"

एक ही बर्तन में रखे थे वेज और नॉनवेज

यह सुनकर श्रद्धालु और भड़क गए। तभी उन्होंने हिंदू जागरण मंच को घटना की जानकारी दी। देखते ही देखते हिंदू जागरण मंच के तमाम कार्यकर्ता थोड़ी देर में ही मौके पर इकट्ठे हो गए। निशान यात्रा लेकर खंडवा रहे श्रद्धालुओं की शिकायत पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने राजवीर ढाबा पहुंचकर यहां किचन में जाकर जब जांच की तो एक ही बर्तन में नॉनवेज और वेज दोनों रखे हुए थे।

एक ही बर्तन में बनाता है वेज और नॉनवेज

हिंदू जागरण के कार्यकर्ताओं ने यहां खंडवा एसपी को घटना की जानकारी दी और ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी और खंडवा डीएसपी के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। जांच में रसोईया जावेद ने बताया कि वह अक्सर एक ही तेल और एक ही बर्तन में वेज नॉनवेज खाना बनाया करता है।

जिला प्रशासन की जांच के बाद राजवीर ढाबा को सील कर दिया गया। मामले की गंभीरता से जांच कर ढाबा संचालक जावेद जो ढाबा का नाम बदलकर लंबे समय से यह ढाबा संचालित कर रहा था, उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 196 के तहत शिकायत दर्ज कर ली है। जावेद को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है, उसे सोमवार को खंडवा न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 'हमने नहीं दिए कोई निर्देश', ग्लोबल टाइम्स और TRT वर्ल्ड जैसे इंटरनेशनल मीडिया के X अकाउंट बैन पर बोली भारत सरकार

पब्लिश्ड 6 July 2025 at 23:14 IST