अपडेटेड 6 July 2025 at 17:49 IST
भारत में इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स, ग्लोबल टाइम्स और टीआरटी वर्ल्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शनिवार की रात से ही बंद है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद भारत की ओर से इन मीडिया हैंडल्स को बैन करने का आदेश दिया हो। हालांकि, सरकार की ओर से अब इसपर बयान भी सामने आ गया है।
भारत सरकार ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह इस मामले को सही करने के लिए लगातार एक्स के साथ काम कर रही है। सूधिचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है।
केंधीय मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "भारत सरकार की ओर से ग्लोबल टाइम्स न्यूज/टीआरटीवर्ल्ड हैंडल को बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम समस्या को हल करने के लिए एक्स के साथ लगातार काम कर रहे हैं।"
बता दें, यही मामला ब्रिटेन के न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के साथ भी हुआ। रॉयटर्स के दो एक्स हैंडल भारत में एकपस पर बंद नजर आ रहे हैं। सरकार के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार ने एक्स को भारत में हैंडल ब्लॉक करने के लिए नहीं कहा है, बल्कि वह चाहती है कि समाचार एजेंसी देश में काम करे।
उन्होंने कहा, "भारत सरकार की ओर से रॉयटर्स हैंडल को बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम समस्या को हल करने के लिए एक्स के साथ लगातार काम कर रहे हैं।" इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि एक्स अकाउंट को ब्लॉक करना "एक्स की ओर से तकनीकी समस्या या भ्रम की स्थिति लगती है"।
सूत्रों ने दिन में पहले कहा, "सरकार ने एक्स से रॉयटर्स को ब्लॉक करने के लिए नहीं कहा। हमने एक्स से पूछा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। रॉयटर्स के कई अन्य हैंडल अभी भी भारत में उपलब्ध हैं, जिससे पता चलता है कि सरकार भारत में रॉयटर्स चाहती है। ऐसा लगता है कि एक्स की ओर से तकनीकी समस्या या भ्रम की स्थिति है।"
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 17:49 IST