अपडेटेड 5 June 2025 at 22:31 IST
मध्य प्रदेश के रीवा में मौत की घाटी कही जाने वाली सोहागी घाटी में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही तीन लोग अभी भी गंभीर रुप से घायल हैं। यह हादसा गुरुवार की दोपहर सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-30 में हुआ है।
बताया जा रहा है कि ट्रक NH-30 से होकर गुजर रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गया। ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे। इस हादसे के चलते ऑटो सवार उसकी चपेट में आ गए जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि ऑटो सवार सभी लोग प्रयाग से गंगा स्नान कर मऊगंज जिले के नईगढ़ी जा रहे थे। ऑटो सवार सभी लोग मऊगंज के नईगढ़ी और देवतालाब के रहने वाले थे, जबकि ट्रक प्रयागराज से होकर रीवा की ओर आ रहा था।
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है। हादसा किसकी लापरवाही से हुआ और हादसे की असल वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है। मृतकों में 38 वर्षीय रामजीत जायसवाल, 35 वर्षीय पिंकी जयसवाल, 8 वर्षीय अंबिका जयसवाल, निवासी ग्राम भमरा थाना शाहपुर मऊगंज 7 वर्षीय कुमारी मानवी जयसवाल निवासी बहेरी थाना देवतालाब, 6 वर्षीय अरविंद जायसवाल उम्र 6 वर्ष निवासी बहेरी थाना देवतालाब, 12 वर्षीय सौरभ जयसवाल निवासी उमरी थाना मऊगंज, 65 वर्षीय हीरालाल जायसवाल निवासी भमरा जिला मऊगंज शामिल है।
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 22:31 IST