अपडेटेड 12 April 2024 at 19:25 IST

MP: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, मौके पर पहुंचा बचाव दल; जेसीबी की ली जा रही मदद

Madhya Pradesh News: रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में खुले बोरवेल में खेलते समय 6 वर्षीय मासूम गिर गया।

Follow : Google News Icon  
MP 6 year old fell into 60 feet deep borewell
60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम | Image: Republic

Madhya Pradesh News: रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव में खुले बोरवेल में एक 6 साल का बच्चा गिर गया है। यह बोरबेल 60 फिट गहरा बताया जा रहा है जिसमे खेलते खेलते अचानक बच्चा उसमे गिर गया। घटना की जानकारी लगने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद रेस्क्यू दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु कर दिया है। फिलहाल जेसीबी की मदद से बचाव कार्य जारी है। 

ये है पूरा मामला

यह पूरी घटना शुक्रवार की दोपहर रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव की है, जहां पर खेत में बने खुले बोरवेल में 6 वर्षीय मासूम मयंक खेलते-खेलते उसमे जा गिरा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद रेस्क्यू दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु किया। यह बोरवेल 60 फिट गहरा बताया जा रहा है, जिसमें बच्चा फंसा हुआ है। फिलहाल बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है और जेसीबी मशीन की मदद से समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है जिससे उसे बहार निकाला जा सके।

कर्नाटक में 16 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे का हुआ रेस्क्यू

इससे पहले कर्नाटक के विजयापुर जिले में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को घंटों की मशक्कत के बाद 16 फीट गहरे बोरवेल से निकाल लिया गया। कर्नाटक के विजयापुर जिले के इंडी तालुका के लाचयान गांव में ये घटना घटी। करीब 14 घंटे से बच्चे को बचाने का प्रयास किया जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक, स्थिति का विश्लेषण करने के लिए बोरवेल में कैमरा डाला गया था, जिसकी फुटेज में सात्विक सतीश मुजागोंड अपने पैर हिलाते दिख रहा था। एक पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी ताकि बच्चा सांस ले सके। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम से ही बचाव कार्य पूरी रफ्तार से जारी था। पुलिस ने कि बताया बच्चा लगभग 16 फुट गहरे बोरवेल में गिरा था। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः हानिया के 3 बेटे, 3 पोतियां और 1 पोते की मौत के बाद संकट में इजरायल! क्या युद्ध में अकेला पड़ जाएगा?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 April 2024 at 19:15 IST