sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:27 IST, February 5th 2025

Maharashtra: कोल्हापुर के गांव में 250 से अधिक लोग बीमार, खाद्य विषाक्तता की आशंका

पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक गांव के मेले में शामिल होने के बाद संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 250 से अधिक लोग बीमार पड़ गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
food poisoning suspected in Kolhapur District
कोल्हापुर के गांव में 250 से अधिक लोग विषाक्त भोजन खाने से बीमार | Image: X/File

पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक गांव के मेले में शामिल होने के बाद संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 250 से अधिक लोग बीमार पड़ गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कुरुंदवाड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिरोल के एक अस्पताल में करीब 50 लोगों का इलाज चल रहा है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। 

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को शिवनाकवाडी गांव में एक मेला आयोजित किया गया था, जहां प्रसाद के रूप में ‘खीर’ परोसी गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा,'लोगों ने बुधवार सुबह से ही दस्त और बुखार की शिकायत की। अब तक 255 लोग संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार पड़ चुके हैं। इनमें से अधिकतर ने दावा किया है कि उन्होंने मेले में खीर खाई थी। हालांकि, वहां अन्य फूड स्टॉल भी थे।'

मेले में खाया खा खीर

अधिकारी ने बताया कि 50 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी को छुट्टी दे दी गई है। भर्ती किए गये सभी मरीजों की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा,'खाद्य विषाक्तता की पुष्टि के लिए मेले से एकत्र किए गए खाद्य पदार्थों के नमूने फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजे गए हैं।'

यह भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग के बीच AAP MLA अमानतुल्लाह खान पर दर्ज हुई FIR

अपडेटेड 14:27 IST, February 5th 2025