अपडेटेड 1 July 2025 at 22:35 IST

Monsoon Car Care Tips: बारिश का मौसम शुरू! कार की देखभाल है बेहद जरूरी, जानिए मेंटेनेंस टिप्स

Monsoon Car Care Tips: मानसून सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अपनी गाड़ी का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है, वरना सफर के दौरान दिक्कत आ सकती है।

Follow : Google News Icon  
Uttarakhand rain update
बारिश में गाड़ी की देखभाल कैसे करें। | Image: ANI

मानसून कार देखभाल टिप्स: बारिश का मौसम शुरू होते ही, कार की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। बारिश के मौसम में कार की देखभाल न करने से उसमें कई सारी दिक्कतें आ सकती हैं, जैसे कि कार का इंजन खराब होना, ब्रेक फेल होना, और कार की बॉडी पर जंग लगना। इसलिए, इस मौसम में कार की देखभाल करना बहुत जरूरी है। मानसून ने दस्तक दे दी है। आसमान से काले बादल बरसने लगे हैं, सड़कों पर पानी भी इकट्ठा होने लगी है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में भी परेशानी होती है। तो आइए जानते हैं कि ऐसे मौसम में अपनी कार की देखरेख कैसे करें।

बारिश के मौसम में कार की देखभाल के लिए सबसे अहम है अपने कार की सफाई करना।  बारिश के मौसम में अपनी गाड़ी को नियमित रूप से धोएं और सुखाएं, ताकि कार की बॉडी पर जंग न लगे।

इंजन की देखभाल: इंजन की देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। इंजन ऑयल को नियमित रूप से बदलें और एयर फिल्टर को साफ करें।

ब्रेक की देखभाल: कार की ब्रेक की अक्सर जांच कर लिया करें। जब आप ड्राइव कर रहे होते हैं, तो यह सबसे अहम हो जाता है, कि आपकी गाड़ी का ब्रेक सही से काम करे। ब्रेक पैड और ब्रेक फ्लुइड को नियमित रूप से जांचें और अगर जरूर पड़े तो इसे बदलें भीं।

टायर की देखभाल: बरसात के दिनों में अपने कार के टायर की निगरानी करें। टायर के प्रेशर को नियमित रूप से जांचें और टायर को अच्छी स्थिति में रखें।

Advertisement

कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम की देखभाल: कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को देखना जरूरी है। बैटरी को नियमित रूप से जांचें और कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को देखें कि उसकी कंडीशन सही है या नहीं।

कार के नीचे की देखभाल: कार के नीचले हिस्से पर भी ध्यान रखें। कार के नीचे की तरफ जंग लगने से बचाने के लिए इसे ध्यानपूर्वक धोकर सुखाएं।

Advertisement

कार की देखभाल न करने से कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए, कार की देखभाल करने के लिए ऊपर दिए गए टिप्स का पालन करें। इससे ना केवल आपके कार की कंडीशन सही रहेगी, बल्कि यह सफर के दौरान अचानक से आने वाली किसी भी दिक्कत से भी बचाएगा।

इसे भी पढ़ें: Swiggy से खाना मंगाने वालों की बल्ले-बल्ले, अब सिर्फ इतने रुपये के ऑर्डर पर भी मिलेगी Free Delivery

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 22:35 IST