अपडेटेड 6 July 2025 at 18:31 IST
Delhi traffic update Moharram: दिल्ली में मोहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ताजिया जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से होते हुए कर्बला तक पहुंचता है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक विभाग पूरी तरह से सतर्क हैं। एडिशनल CP ट्रैफिक दिनेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ताजिया जुलूस के रूट पर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ लोकल पुलिस की भी तैनाती की गई है। उन्होंने कहा- कुछ जगहों पर ट्रैफिक को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया जाएगा ताकि जुलूस शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।
6 जुलाई को आधी रात 12 बजे तक, मुहर्रम ताजिया जुलूस के मद्देनजर दक्षिण दिल्ली में एमबी रोड और आस-पास के मार्गों पर यातायात की आवाजाही नियंत्रित रहेगी। इस दौरान यात्रियों को अलग अलग यातायात सलाह का पालन करने की सलाह दी जा रही है। जिसके मुताबिक, हमदर्द टी-पॉइंट और खानपुर टी-पॉइंट पर डायवर्जन लागू है। दक्षिणपुरी की आंतरिक सड़कों से बचने की कोशिश करें और दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें।
पुलिस ने अपील की है कि लोग ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें और जुलूस के दौरान सहयोग बनाए रखें। सभी जरूरी ट्रैफिक अपडेट दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया जा रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से समय-समय पर रूट अपडेट और डायवर्जन की जानकारी दी जाती रहेगी। यात्रियों से अपील है कि सफर से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर चेक करें।
6 जुलाई करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से जुलूस की शुरुआत होगी, जो चितली कबर, चूड़ी वालान, जामा मस्जिद, हौज काजी होते हुए लौटेगा। निजामुद्दीन, ओखला, महरौली सहित बाकी जिलों में भी ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। जुलूस चौक जामा मस्जिद से लोधी कॉलोनी स्थित कर्बला तक जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान बसों के लिए खास डायवर्जन प्लान जारी किया है, जिससे कई मार्गों पर बसों को रोका या दूसरी दिशा में मोड़ा जाएगा। इन रास्तों पर यात्रियों को मार्ग बदलने की सलाह दी गई है।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 18:23 IST