अपडेटेड 6 May 2025 at 20:39 IST
मुंबई के CSMT स्टेशन पर मॉकड्रिल, यात्रियों को ईयरफोन न लगाने की सलाह, महाराष्ट्र के 16 शहरों में कल होगी अनाउंसमेंट
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
- भारत
- 3 min read

Mock Drill: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य यात्रियों को आपातकालीन स्थितियों में सतर्क रहने और सही प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित करना था। अधिकारियों ने यात्रियों को ईयरफोन का उपयोग ज्यादा न करने की सलाह दी है, ताकि आपातकालीन घोषणाओं को स्पष्ट रूप से सुना जा सके।
इसके अलावा, यात्रियों से संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्तियों की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को देने का अनुरोध किया गया। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन से सुरक्षित निकासी के मार्गों और प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
मॉकड्रिल की तैयारी
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मॉकड्रिल (Mock Drill Practice) कराने को लेकर हर राज्य को आदेश दे दिए हैं। पाकिस्तान के साथ युद्ध होने की आशंका के बीच देश की जनता को तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। वहीं, सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल भी आज की गई। मॉकड्रिल को पूर्व IPS अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने इसे सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारी सेनाएं आसमान, जमीन और समंदर पर देश की रक्षा कर रही हैं, वैसे ही आम नागरिकों को भी आपदा के समय एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने इसे देशभक्ति की रिहर्सल बताते हुए कहा कि जब सायरन बजे, तो हमें पता होना चाहिए कि क्या करना है।
किरण बेदी ने स्पष्ट रूप से कहा- 'ये बिल्कुल ठीक किया गया है, यह मॉकड्रिल दरअसल हमारी तैयारी है, अगर अचानक आपदा आए तो हम घबराएं नहीं बल्कि ठंडे दिमाग से काम लें। देश की सेवा सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं होती, हम घरों के भीतर रहकर भी इसे निभा सकते हैं।'
Advertisement
खुद को, अपने परिवार और पड़ोसियों को बचाना सीखें- किरण बेदी
किरण बेदी ने जनता को सुझाव दिया कि अगर उस दिन इंटरनेट बंद हो जाए, तो रेडियो को अपने पास रखें। क्योंकि ऐसे वक्त में जानकारी का भरोसेमंद स्रोत वही हो सकता है। हमारे फर्ज की शुरुआत यहीं से होती है। देश के अंदर रहकर खुद को, अपने परिवार और पड़ोसियों को बचाना है।
मॉकड्रिल को लेकर किरण बेदी ने दी खास टिप्स
मॉकड्रिल जहां एक ओर आपदा प्रबंधन का अभ्यास है, वहीं नागरिकों में सतर्कता और अनुशासन की भावना पैदा करने का भी एक प्रयास है। किरण बेदी की अपील के बाद आम जनता में इस अभ्यास को लेकर जागरूकता और सहभागिता बढ़ाने की उम्मीद है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 20:34 IST