Advertisement

अपडेटेड 7 June 2025 at 21:06 IST

लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में कानून मंत्री मेघवाल और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की मौजूदगी में MLA राजेश्वर सिंह को मिला अवॉर्ड

लंदन के हाउस ऑफ लार्ड्स में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया की मौजूदगी में लखनऊ के सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक को ‘Excellence in Political and Public Life’ Award से सम्मानित किया गया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Rajeshwar Singh received award in presence of Law Minister and SGI Mehta
Rajeshwar Singh received award in presence of Law Minister and SGI Mehta | Image: X- @RajeshwarS73

लंदन के ऐतिहासिक हाउस ऑफ लॉर्ड्स के पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में यूके इंडिया लीगल पार्टनरशिप (UKILP) की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारत के केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal), सॉलिसीटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता (Tushar Mehta) भी मौजूद रहे।  

यूके इंडिया लीगल पार्टनरशिप की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को ‘Excellence in Political and Public Life’ Award से सम्मानित किया गया।  

कानून मंत्री और SGI की उपस्थिति ने सम्मान को और भी ऐतिहासिक बना दिया- राजेश्वर सिंह

लंदन में सम्मानित होने के बाद राजेश्वर सिंह ने कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा, देश-विदेश के विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान की, भारत सरकार के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता लार्ड वीरेंद्र शर्मा, लॉर्ड रामी रेंजर, पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पिंकी आनंद, उत्तर प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल अपूर्व अग्रवाल, भारत सरकार के सचिव, तथा दुबई और ऑस्ट्रेलिया के सम्मानित न्यायमूर्तियों की उपस्थिति ने इस सम्मान को और भी ऐतिहासिक बना दिया।

मेरी जीवन यात्रा एक कानून लागू करने वाले के रूप में शुरू हुई- राजेश्वर सिंह

राजेश्वर सिंह ने कहा कि मेरी जीवन यात्रा एक कानून लागू करने वाले (law enforcer) के रूप में शुरू हुई, कानून दुभाषिया (law interpreter) के रूप में आगे बढ़ी और अब एक कानून बनाने वाले (lawmaker) के रूप में जनसेवा का माध्यम बनी है, हर चरण ने मुझे न्याय, शासन और सेवा के सच्चे अर्थों को गहराई से समझने का अवसर दिया है। ये अनुभव मेरे लिए संविधान के मूल्यों में निहित एक दायित्वबोध की अनुपम यात्रा हैं।

उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि सरोजनीनगर की उस सामूहिक विकास यात्रा की वैश्विक स्वीकृति है, जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आधारभूत परिवर्तन, युवा पीढ़ी का डिजीटल सशक्तिकरण और मातृशक्ति के स्वावलंबन के क्षेत्र में स्थायी, समावेशी और जन-आधारित बदलाव की सुदृढ़ नींव रखी गई है। 

इसे भी पढ़ें: BRICS के मंच से अब चीन ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका
 

पब्लिश्ड 7 June 2025 at 21:06 IST