अपडेटेड 29 May 2024 at 22:43 IST

लापता कश्मीरी कवि अहमद फरहाद PoK में पुलिस हिरासत में मिले, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने फटकार लगाई

Missing Kashmiri poet : पाकिस्तान में कश्मीर के एक कवि बीते कई दिनों से लापता थे, अब खबरें आ रही है कि वह पीओके में पुलिस की हिरासत में है।

Follow : Google News Icon  
Islamabad High Court/ Kashmiri poet Ahmed Farhad
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय/ कश्मीरी कवि अहमद फरहाद | Image: PTI/ @UzmaReshi_

Missing Kashmiri poet News: पाकिस्तान में कश्मीर के एक कवि बीते कई दिनों से लापता थे, अब खबरें आ रही है कि वह पीओके में पुलिस की हिरासत में है। दरअसल, बुधवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट को जब इस मामले की जानकारी दी गई तो इसको लेकर सुनवाई की गई।

वहीं कश्मीर के कवि अहमद फरहाद की पत्नी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की हुई थी, जिसमें बताया गया था कि उनके पति 2 सप्ताह से लापता हैं और रावलपिंडी में उनके घर से उनको किडनैप करके ले जाया गया था।

हिरासत में न होने का किया जा रहा था दावा

पुलिस और खुफिया एजेंसी ने जब उन्हें अपनी हिरासत में नहीं होने का दावा किया तो फिर, इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति मोहसिन अख्तर कयानी ने 24 मई को आदेश पृष्ठ का लिखित आदेश पारित किया, जिसमें कानून मंत्री आजम तरार, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI), मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) के सेक्टर कमांडरों, गुप्तचर ब्यूरो (IB) के निदेशक, रक्षा और गृह सचिव को 29 मई को अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया गया था।

कश्मीर पुलिस की हिरासत में होने की मिली जानकारी

जिसके बाद खुफिया एजेंसियों के अधिकारी तो पेश नहीं हुए लेकिन अटॉर्नी जनरल मंसूर उस्मान अवान ने अदालत को बताया कि फरहाद फिलहाल कश्मीर पुलिस की हिरासत में हैं। अटॉर्नी जनरल मंसूर उस्मान अवान ने पीओके के धीरकोट थाने की एक रिपोर्ट भी पेश की, जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं, इस्लामाबाद पुलिस के प्रमुख ने अदालत को बताया कि चूंकि शायर कश्मीर पुलिस की हिरासत में है, इसलिए यह क्षेत्र इस्लामाबाद पुलिस के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : INDI गठबंधन की बैठक से पहले ही राहुल ने पंजाब में AAP पर साधा निशाना

अदालत ने लगाई फटकार 

जिसके बाद अदालत ने जनरल को फटकार लगाई, बता दें सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति कयानी ने अटॉर्नी जनरल को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि इस्लामाबाद से किसी को भी नहीं उठाया जाए। साथ ही न्यायाधीश ने यह भी कहा कि, ‘यदि कोई व्यक्ति बरामद नहीं होता है, तो यह राज्य की विफलता होगी।’ वहीं सुनवाई के बाद कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कानून मंत्री तरार ने कहा कि, ‘पुलिस कश्मीरी शायर के मामले की जांच कर रही है।’ 

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'तुम अपने रास्ते मैं...', पहले सोशल मीडिया पर डाला स्टेटस, फिर...

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 May 2024 at 22:09 IST