अपडेटेड 4 June 2025 at 16:59 IST

Meghalaya Honeymooner Death: 'हम झरने देखने के लिए ट्रैकिंग कर रहे हैं...सांसें फूल रही थी', सोनम की वो आखिरी कॉल जिससे खतरे के संकेत मिले

Meghalaya Honeymooner Death: इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने पहुंचे कपल के लापता होने के 11 दिनों बाद राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ। वहीं सोनम के आखिरी फोन कॉल का रिकॉर्डिंग भी सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
Indore's Newlywed Man Murdered In Meghalaya
Meghalaya Honeymooner Death: राजा रघुवंशी का मिला शव। | Image: X

Meghalaya Honeymooner Death: इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए पति राजा रघुवंशी की लाश बरामद हो चुकी है, जबकि पत्नी सोनम के बारे में अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है। बता दें, दोनों कपल 23 मई से लापता थे। 11 दिनों के बाद युवक का शव घाटी में बरामद हुआ। इस बीच मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। राजा की मां ने बताया कि बहू से फोन पर हुई बातचीत के बाद उन्हें कुछ गलत होने का शक हुआ।

राजा की मां ने बताया कि सोनम ने 23 मई को हालचाल जानने के लिए फोन किया था। फोन पर दोनों की ठीक बातचीत हुई। उस दिन सोनम का व्रत था, और राजा की मां उसे कुछ खा लेने के लिए कह रही थी। इसपर सोनम ने कहा कि घूमने आई हूं इसका ये मतलब थोड़ी है कि व्रत तोड़ दूंगी।

आखिरी फोन पर सोनम ने परिवार से क्या कहा?

राजा के परिवार ने सोनम के साथ हुई आखिरी बातचीत का कॉल रिकॉर्ड भी शेयर किया है। रिकॉर्डिंग में सोनम की सांसें फूल रही थी। उसने बताया कि झरना देखने के लिए वह अपने पति के साथ जंगल में ट्रैकिंग कर रही थी। सोनम कहती है कि वह बाद में कॉल करेगी लेकिन उसके बाद दोबारा कभी कॉल नहीं आता है।

परिवार ने की CBI जांच की मांग

परिवार ने इस पूरे मामले में अब सीबीआई जांच की मांग की है। इंदौर में पीड़ित परिजनों ने कहा, "राजा को एक्टिवा किराए पर देने वाले, कॉफी संचालक और होटल संचालक की गहराई से जांच की जानी चाहिए। इस वारदात में इन तीनों का हाथ हो सकता है।" जानकारी ये भी है कि जब सोनम फोन पर थी तो वह ये बोलती नजर आई कि कॉफी पीने लायक नहीं है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राजा की कॉफी वाले के साथ बहस हुई होगी, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट, प्री-मानसून का पहाड़ों में दिखेगा असर; IMD की बड़ी चेतावनी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 June 2025 at 16:59 IST