अपडेटेड 11 June 2025 at 20:26 IST
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म MEESHO को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट मीशो IPO लाने की तैयारी कर रहा है। मीशो ने अपना नाम बदलकर मीशो प्राइवेट लिमिटेड से मीशो लिमिटेड कर दिया है। इसे लेकर 5 जून को एक बैठक हुई। बैठक में इस कंपनी ने अपने नाम को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसके बाद कंपनी ने इसका नाम बदल दिया।
जानकारी के अनुसार IPO लाने से पहले किसी भी कंपनी के लिए नाम बदलना जरूरी होता है। यही कारण है कि आईपीओ लाने से पहले इसने अपना नाम बदल दिया है। कोई भी कंपनी यह कदम निवेशकों को आकर्षित करने अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए भी ऐसा करती है। बारत के बिजनेस मार्केट वमें मीशो तेजी से पांव पसारने की तैयारी में है।
Swiggy और Zomato के बाद अब फूड डिलीवरी ऐप में Rapido एंट्री मारने जा रही है। बता दें, रेपिडो एक बाइक और टैक्सी सर्विस ऐप हैं, जो OLa-Uber की तरह लोगों को कैब, ऑटे, बाइक और पार्सल की सर्विस देती है। उसी रेपिडो की अब फूड डिलीवरी में भी एंट्री होने जा रही है। मेड इन इंडिया रेपिडो की इस एंट्री से स्विगी और जोमेटो की परेशानी बढ़ने वाली है।
रेपिडो ने खाने की डिलीवरी के लिए रेट भी तय कर लिया है। जाहिर सी बात है कि मेड इन इंडिया रेपिडो का डिलीवरी रेट अन्य फूड ऐप से कम होगा। ध्यान देने वाली बात है कि रेपिडो को रेस्तरां से मिलने वाला कमीशन क्या होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Swiggy-Zomato रेस्तरां से खाने पर 21-22 फीसदी कमीशन लेता है। वहीं Rapido के बारे में कहा जा रहा है ,कि यह रेस्तरां से महज 8-15 फीसदी तक ही कमीशन लेगा। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में स्वीगी जोमेटो के लिए मुसीबत बढ़ने वाली है।
वहीं डिलीवरी चार्ज की अगर बात की जाए तो रेपिडो 400 रुपए से कम के ऑर्डर पर 25 रुपए और 400 से ज्यादा के ऑर्डर पर 50 रुपए का चार्ज लेगा। बता दें, इसके अलावा GST चार्ज भी अलग से लगेगा। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि अगर आप 100 रुपए तक का खाना ऑर्डर कर रहे हैं,तो डिलीवरी चार्ज 20 रुपए प्लस जीएसटी चार्ज होगा। वहीं 100 से ज्यादा लेकिन 400 से कम करते है तो डिलीवरी चार्ज 25 रुपए प्लस जीएसटी बताई जा रही है। रेपिडो अपना फूड डिलीवरी सर्विस कब लॉन्च करेगी इसकी तारीख के बारे में अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कयाल लगाए जा रहे हैं कि जून के आखिरी या फिर जुलाई की शुरुआत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है।
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 20:26 IST