अपडेटेड 30 March 2025 at 16:01 IST

Meerut Murder Case: नई बैरक में शिफ्ट किए गए हत्यारोपी, साहिल उगाएगा सब्जी तो मुस्कान करेगी सिलाई-कढ़ाई, अब निकलेगी हेकड़ी!

मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी से जेल मैन्युअल के हिसाब से काम अलॉट करने के लिए उनकी इच्छा पूछी गई है।

Follow : Google News Icon  
Saurabh Rajput Murder Case
Saurabh Rajput Murder Case | Image: Republic

Meerut Murder Case: मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी सलाखों के पीछे हैं। इस बीच आए दिन उनसे जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, मुस्कान ने जेल में सिलाई-कढ़ाई सीखने की इच्छा जाहिर की है। वहीं साहिल ने खेतीबाड़ी करने का आग्रह किया है।

प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने अपने पति और लंदन की एक बेकरी में काम करने वाले पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की बेहरमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दिया था। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और उसके प्रेमी ने चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या की बात कबूली है। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और फिर उसे सीमेंट से सील कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Uploaded image

साहिल और मुस्कान का नया ठिकाना

सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद पुलिस ने हत्यारे साहिल और मुस्कान को अलग-अलग बैरक में रखा गया। हालांकि, अब शनिवार, 29 मार्च को उन्हें मुलाहिजा बैरक से निकालकर मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया गया। अब साहिल का नया ठिकाना 18ए और मुस्कान का 12बी होगा। मालूम हो कि जेल में बंद मुस्कान और साहिल ने एक साथ रहने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, उनकी ये मांग पूरी नहीं की गई है।

मुलाहिजा बैरक में क्यों रखा जाता है?

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को 19 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया। जेल के नियमानुसार, नए कैदियों को पहले दस दिनों तक मुलाहिजा बैरक में रखा जाता है। दस दिन पूरे होने के बाद उन्हें सामान्य बैरक में स्थानांतरित कर दिया जाता है।

Advertisement

मुस्कान सीखेगी सिलाई और साहिल उगाएगा सब्जी

गौरतलब है कि सलाखों के पीछे जाने से पहले साहिल और मुस्कान दोनों ही ड्रग एडिक्ट रहे हैं। हालांकि अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, जेल में रहने के दौरान मुस्कान और साहिल की स्थिति सुधर रही है। उनकी दिनचर्या में काफी सुधार आया है। दोनों अब जेल के नियमों का पालन कर रहे हैं। दोनों हत्यारोपी अब अखबार पढ़ रहे हैं, टीवी देख रहे हैं। यहां तक की दोनों ने ही जेल प्रशासन से नए काम सीखने की इच्छा व्यक्त की है। किस काम को सीखना चाहते हैं इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो मुस्कान ने सिलाई-कढ़ाई सीखने में रुचि जाहिर की। ऐसे में अब उसे जेल में कपड़े सिलने की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं साहिल की बात करें तो उसने खेती करने का आग्रह किया। ऐसे में जेल प्रशासन अपनी नियम के अनुसार सुविधाएं देने पर सोच-विचार कर रहा है।

उसे दो-दो नशे हो गए थे- साहिल की नानी

बता दें कि सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान से जेल में अबतक परिवार का कोई सदस्य मुलाकात के लिए नहीं पहुंचा है। वहीं साहिल से मिलने के लिए उसकी नानी नए कपड़े और नमकीन लेकर पहुंची थीं। इस दौरान साहिल की नानी ने सौरभ की हत्या पर दुख जताते हुए कहा था कि मेरे नाती ने जो किया वो बहुत गलत है। मैं सिर्फ उससे मिलने आई हूं। इस दौरान उन्होंने बताया कि साहिल दो तरह के नशे का आदी हो गया था। उसे दो-दो नशे हो गए थे। एक नशे का नशा और दूसरा लड़की का नशा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'भारत में नीला ड्रम फेमस, भगवान की कृपा है हमारी शादी नहीं हुई...',सौरभ हत्याकांड पर धीरेंद्र शास्त्री सन्न, दिया ऐसा रिएक्शन

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 14:45 IST