Advertisement

अपडेटेड 29 May 2025 at 16:40 IST

'बातचीत तभी होगी जब PoK खाली हो जाएगा', विदेश मंत्रालय की दो टूक; सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान को और तगड़ा झटका

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल कहते हैं कि जहां तक ​​पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों का सवाल है, हमारा रुख स्पष्ट है। कोई भी संबंध द्विपक्षीय होना चाहिए। हम दोहराना चाहेंगे कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal | Image: ANI

India Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को फिर दो टूक शब्दों में कह दिया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं हो सकते हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पाकिस्तान के विषय पर भी सवालों का जवाब दिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर पर बातचीत तभी होगी जब पीओके खाली हो जाएगा और जब पाकिस्तान हमें वो इलाका सौंप देगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल कहते हैं, 'जहां तक ​​पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों का सवाल है, हमारा रुख स्पष्ट है। कोई भी संबंध द्विपक्षीय होना चाहिए। हम दोहराना चाहेंगे कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।' पाकिस्तान को संदेश देते हुए विदेश मंत्रालय ने साफ साफ शब्दों में कहा कि 'उन्हें भारत को उन कुख्यात आतंकवादियों को सौंपना होगा, जिनके रिकॉर्ड और सूची हमने कुछ साल पहले उन्हें सौंपी थी। जम्मू-कश्मीर पर बातचीत तभी होगी जब पीओके खाली हो जाएगा और जब पाकिस्तान हमें वो इलाका सौंप देगा।'

पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते- MEA

सिंधु जल संधि पर रणधीर जायसवाल कहते हैं- 'जहां तक ​​सिंधु जल संधि का सवाल है, ये तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते, और पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते।'

ईरान में लापता 3 भारतीयों पर MEA का जवाब

ईरान में लापता हुए तीन भारतीय नागरिकों के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल कहते हैं- 'तीन भारतीय नागरिक जो ईरान गए थे उनसे संपर्क नहीं हो रहा है। इसके लिए दूतावास को कहा गया है कि वो उनसे संपर्क करने और वापसी के लिए प्रयास करे। साथ ही हम लोग वहां से सरकार के संपर्क में भी हैं । उनके परिवार के संपर्क में भी है।' उन्होंने कहा कि 'हमें ईरानी पक्ष से अच्छा सहयोग मिल रहा है और हम लापता लोगों के परिवारों के संपर्क में भी हैं। हम हर संभव मदद कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया- अगला हमला तुम्हारे लिए बहुत भारी पड़ेगा

पब्लिश्ड 29 May 2025 at 16:40 IST