अपडेटेड 29 May 2025 at 15:04 IST

'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं', बंगाल से PM मोदी ने पाकिस्तान को चेताया- अगला हमला तुम्हारे लिए बहुत भारी पड़ेगा

PM Modi West Bengal: प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि अब भारत पर कोई आतंकी हमला हुआ तो दुश्मन को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक रणनीति पर काम कर रहा है और पहले ही पाकिस्तान को तीन बार उसके घर में घुसकर सबक सिखाया गया है।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi | Image: X

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की धरती से एक सशक्त और भावनात्मक संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। ये बयान उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई, वो न सिर्फ सुरक्षाबलों पर हमला था, बल्कि भारत की माताओं-बहनों के सम्मान को चुनौती देने जैसा दुस्साहस था।

अपने भाषण में पीएम मोदी ने साफ कहा कि हमारी सेना ने उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है और आतंक के उन ठिकानों को तबाह किया है जिनकी पाकिस्तान ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने ये भी दोहराया कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसने अपने अस्तित्व में आने के बाद से आतंकवाद को ही पाला है। 1947 के बाद से लेकर बांग्लादेश युद्ध तक, पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई बर्बरता और नरसंहार आज भी दुनिया नहीं भूली है।

कोई आतंकी हमला हुआ बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी- PM मोदी

प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि अब भारत पर कोई आतंकी हमला हुआ तो दुश्मन को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक रणनीति पर काम कर रहा है और पहले ही पाकिस्तान को तीन बार उसके घर में घुसकर सबक सिखाया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की बेटियों के सम्मान और आत्मगौरव की रक्षा का प्रतीक बन गया है।

पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी पॉजिटिव नहीं- PM

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी पॉजिटिव नहीं है। आतंक और नरसंहार पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी विशेषज्ञता है। ललकारते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान समझ ले, तीन बार घर में घुसकर मारा है तुम्हें।

Advertisement

यह भी पढ़ें: उगा सकते हैं 1 किलो वाला प्याज; गडकरी ने साझा की खास तकनीक

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 29 May 2025 at 15:04 IST