sb.scorecardresearch

Published 12:26 IST, September 19th 2024

मायावती ने की सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग, बिहार में घरों को जलाने का मामला

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बिहार के नवादा जिले में दलितों के कई घरों को जलाए जाने के मामले में बृहस्पतिवार को राज्य सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

Follow: Google News Icon
  • share
Mayawati
मायावती | Image: @Mayawati

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बिहार के नवादा जिले में दलितों के कई घरों को जलाए जाने के मामले में बृहस्पतिवार को राज्य सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने गरीब पीड़ितों के पुनर्वास के लिए सरकार से पूरी आर्थिक मदद की भी मांग की।

मायावती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया…

मायावती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे।’’

स्थानीय पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम को बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मांझी टोला में लोगों के एक समूह ने 21 घरों में आग लगा दी थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें - हिमेश रेशमिया पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता विपिन रेशमिया का हुआ निधन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:26 IST, September 19th 2024