अपडेटेड 8 March 2025 at 15:26 IST

धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र की मांग पर मौलाना रशीदी को लगी मिर्ची, उगली आग- बागेश्वर सरकार नहीं है इस पर...

केंद्र सरकार पर बरसते हुए मौलान रशीदी ने कहा कि अगर सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर एक्शन नहीं लेती है तो ये उनका दोहरा चरित्र दिखाता है।

Follow : Google News Icon  
 Maulana Rashidi & Dhirendar Shastri
Maulana Rashidi & Dhirendar Shastri | Image: ANI

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की आवाज को बुलंद किया है। चुनावी राज्य बिहार के गोपालगंज में रामकथा करने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की बयार सबसे पहले बिहार से उठेगी। ये देश बाबर का नहीं रघुवर का है। हम घर से बाहर ही हिन्दुत्व के लिए ही निकले हैं। अब उनके बयान पर मौलाना रशीदी को तीखी मिर्ची लगी है। उन्होंने बाबा बागेश्वर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।


मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने की कोशिश की है। वो जब-जब चुनाव आता है तो हिंदू राष्ट्र की मांग उठाने लगता है। मगर देश के कई मुस्लिम संगठन को इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि वो इस्लामिक राष्ट्र की मांग करते थे। ये उनके ऊपर इलजाम था। SDPI समेत कई संगठन पर कार्यवाही चल ही है। खालिस्तानियों खिखों पर भी कार्रवाई होती है अगर वो अलग राष्ट्र की मांग करते हैं।

मौलान रशीदी ने की धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई की मांग

केंद्र सरकार पर बरसते हुए मौलान रशीदी ने कहा ये सरकार का दोहरा चरित्र दिखाता है। हालांकि मैंने बीजेपी को वोट किया है वो उसकी हिमायत भी करता हूं। मगर ये सरकार का दोहरा चरित्र है कि कोई हिंदू अगर हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहा है तो उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है। धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई नहीं की जाती है और इसका लाभ लिया जाता है। मैं मांग करता हूं कि ऐसे कट्टर आदमी पर सरकार को कार्रवाई करनी नहीं चाहिए। अगर हिंदू-मुस्लिम करने वालों ऐसे कट्टर लोगों पर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो फिर देश में 1947 वाला जख्म दोहराया जाएगा।

धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा था?

धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार के गोपालगंज में हिंदू राष्ट्र पर बात करते हुए कहा था कि हम निजी लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, हम दुनिया में रहने वाले हिन्दुओं की लड़ाई लड़ रहे हैं।  65 से ज्यादा देश इस्लामिक, 95 से ज्यादा देश ईसाइयों के, 1 देश यहूदियों का, एक देश बौद्धों का है। किसी भी देश से मुस्लमानों को निकाला जाएगा तो 65 से ज्यादा मुस्लिम देश दोनों बाहें फैलाकर उनका स्वागत करेंगे।

Advertisement

क्यों की हिंदू राष्ट्र की मांग

बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि किसी भी देश से ईसाइयों को निकाला जाएगा तो 95 से ज्यादा ईसाइयों के देश दोनों बाहें फैलाकर उनका स्वागत करेंगे। किसी भी देश के बौद्धों को निकाला जाएगा तो तिब्बत स्वागत करेगा। पूरी दुनिया में 150 करोड़ हिन्दू रहते हैं। फिजी, पाकिस्तान, भारत, नेपाल, मॉरिशस, इन देशों में हिन्दू रहते हैं, अगर इन देशों से अगर हिन्दुओं को निकाल दिया जाएगा तो हिन्दू कहां जाएगा। सबकी व्यवस्था है, हमारे हिन्दू भाइयों की व्यवस्था कहां है?

यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिला समृद्धि योजना का ऐलान, मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 15:26 IST