Published 15:43 IST, November 26th 2024
मौलाना रजवी ने दिया सनातन का साथ, बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर कहा-हुकूमत से...
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने सनातन का समर्थन दिया है। उन्होंने चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी को निंदा की है।
बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका से हिंदू धर्म गुरू और बांग्लादेश ISKON के प्रमुख पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी की हर तरफ निंदा हो रही है। भारत के साथ-साथ दूसरे मुल्क में भी इस गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है। इस गिरफ्तारी के विरोध में सैकड़ों की संख्या में हिंदू बांग्लादेश की सड़कों पर उतर गए हैं। अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने भी सनातन का साथ दिया है और चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी की निंदा की है।
बरेली में मीडिया से बात करते हुए चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा बंग्लादेश की ढाका एयरपोर्ट से सनातनी चेतना के नेता चिन्मय क्रिश दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी की निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि बंग्लादेश सरकार फौरन उन्हें रिहा करें। इतना ही नहीं मौलाना ने भारत सरकार से गुजारिश की है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार पर हस्तक्षेप करें।
मौलाना रिजवी ने चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी की निंदा की
बता दें कि बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के इलाके से हिंदू समूह ‘सम्मिलित सनातनी जोत’ के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक चिन्मय को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है। चटगांव के कोतवाली थाने में 30 अक्टूबर को चिन्मय कृष्ण दास समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन पर हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान चटगांव के न्यू मार्केट इलाके में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया।
चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग
इस बीच, हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोग चटगांव के चेरागी पहाड़ चौराहे पर सड़कों पर उतर आए और दास की तत्काल रिहाई की मांग की। इसी तरह राजधानी में हिंदू समुदाय के लोगों ने गिरफ्तारी के विरोध में देर शाम शाहबाग चौराहे को जाम कर दिया। इस दौरान हिंदू प्रदर्शनकारियों पर हमले भी किए गए। इस हमले में एक प्रोफेसर के घायल होने की सूचना है।
कौन हैं चिन्मय प्रभु, जिनकी गिरफ्तारी पर मचा है बवाल
बता दें कि चिन्मय ने सत्ता परिवर्तन के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ प्रदर्शनों की अगुआई की थी। चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी हिंदू धर्म गुरू और बांग्लादेश ISKON के प्रमुख पुजारी हैं। वो बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रमुख नेता और इस्कॉन चटगांव के पुंडरीक धाम के अध्यक्ष भी हैं। लोग उन्हें चिन्मय प्रभु के नाम से भी जानते हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर ह रहे हमले के खिलाफ आवाज उठाते आए हैं। चिन्मय प्रभु सम्मिलित सनातन जागरण जोते समूह के सदस्य भी हैं। उनका संबंध अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण चेतना समाज (ISKCON) से भी है और वह ISKCON के प्रवक्ता भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें:कौन हैं चिन्मय प्रभु, जिनकी गिरफ्तारी से बांग्लादेश में मचा कोहराम, रिहाई की मांग पर हिंदुओं पर हमला
Updated 15:43 IST, November 26th 2024