अपडेटेड 25 February 2024 at 15:49 IST

Mathura: 'अयोध्या में राम आ गए, अब मथुरा की बारी', सांसद हेमा मालिनी का बड़ा बयान

Mathura News: सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि बृजवासियों का आशीर्वाद और पार्टी का आदेश हुआ तो चुनाव लड़ूंगी।

Follow : Google News Icon  
Hema Malini
हेमा मालिनी | Image: PTI

Mathura News: प्रसिद्ध अभिनेत्री सांसद हेमा मालिनी चार दिवसीय दौरे पर मथुरा में हैं। इसी के चलते रविवार सुबह सांसद हेमा मालिनी सिविल लाइन क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। वहीं सांसद हेमा मालिनी ने कार्यक्रम के दौरान दीवार पर कमल का फूला बनाया।

इस दौरान हेमा मालिनी से सवाल किया गया कि क्या एक बार फिर से मथुरा से संसद का चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि बृजवासियों का आशीर्वाद और पार्टी का आदेश रहा तो वह एक बार फिर मथुरा से संसद का चुनाव लड़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है, अब मथुरा की बारी है। मथुरा में भी उसी तरह से भव्य मंदिर का निर्माण होगा।

मथुरा में होगा एयरपोर्ट का निर्माण

उन्होंने कहा कि अगर मैं एक बार फिर मथुरा से संसद का चुनाव लड़ती है तो मथुरा में एक एयरपोर्ट का निर्माण होगा। मथुरा में एयरपोर्ट का निर्माण हो, ये मेरी इच्छा है। मैं चाहती हूं कि मथुरा का चौमुखी विकास हो और मथुरा में एयरपोर्ट का निर्माण हो, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को इसका पूरा लाभ मिल सके। यमुना शुद्धिकरण हमारी प्राथमिकता में रहेगा। हमारे साथ सभी बृजवासी अबकी बार जुड़ेंगे और जल्द ही यमुना शुद्ध होगी।

वहीं सांसद हेमा मालिनी ने अपने पिछले कार्यकाल को लेकर किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को जानकारियां दी हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरे ब्रज 84 कोश में विकास कराया है। जो कुछ लोग छोटी-छोटी मांगों को लेकर आते थे, मेरे द्वारा उनसे यही कहा गया कि सामाजिक मुद्दों को लेकर आओ जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसका लाभ मिल सके। अभी भी मेरी इच्छा है कि कि मैं ब्रज की सेवा करती रहूं और ब्रज का ज्यादा से ज्यादा विकास कर सकूं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः यथिराज, प्रमोद, कृष्णा को पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 25 February 2024 at 15:49 IST