अपडेटेड 8 April 2025 at 12:28 IST

BIG BREAKING: सिंगापुर के स्‍कूल में लगी भीषण आग, पवन कल्याण का छोटा बेटा बुरी तरह झुलसा; अस्‍पताल में भर्ती

सिंगापुर के उस स्कूल में आग लगने की घटना हुई है जहां पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर पढ़ाई करता है।

Follow : Google News Icon  
Pawan Kalyan
पवन कल्याण | Image: IANS

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण के छोटे बेटे हादसे का शिकार हो गया। सिंगापुर के उस स्कूल में आग लगने की घटना हुई है जहां पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर पढ़ाई करता है। हादसे में उनके हाथ पैर में चोट आई है। वो बुरी तरह झुलस गए हैं। सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण के छोटे बेटे हादसे का शिकार हो गए। सिंगापुर के उस स्कूल में आग लगने की घटना हुई है जहां पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर पढ़ाई करता है। हादसे में उनके हाथ पैर में चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पवन कल्याण बेटे का हाल जानने सिंगापुर जाने वाले हैं।

पवन कल्याण के छोटे बेटे के स्कूल में लगी आग 

पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए हैं। शंकर के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं और उनके फेफड़ों में धुआं जाने के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी पार्टी जनसेना ने X पर पोस्ट कर घटना की पूरी जानकारी दी है।

मार्क शंकर सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती

जन सेना ने अपने X पोस्ट में लिखा है, राज्य के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए हैं। जिस स्कूल में शंकर पढ़ते थे, वहां आग लग गई थी। हादसे में उसके हाथ और पैर में चोटें आईं। उनके फेफड़ों में धुआं घुस गया है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है ।

Advertisement

सिंगापुर जाएंगे पवन कल्याण

पवन कल्याण जो इस समय अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के दौरे पर हैं, उन्हें मामले की जानकारी मिल गई है। पार्टी ने बताया कि उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद सिंगापुर जाने का निर्णय लिया है। मान्यम में अपना दौरा समाप्त करने के बाद डिप्टी सीएम विशाखापत्तनम पहुंचेंगे। पार्टी वहां से उनके सिंगापुर जाने की व्यवस्था कर रही है। बता दें कि 8 साल के मार्क शंकर सिंगापुर में पढ़ाई करते हैं। 
 

यह भी पढ़ें: BREAKING: संभल के जामा मस्‍जिद का बदल गया नाम! अब कहलाएगी जुमा मस्‍जिद

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 11:51 IST