Advertisement

अपडेटेड 9 June 2025 at 14:58 IST

BREAKING: कोच्चि के पास मालवाहक जहाज में भीषण विस्फोट के बाद हड़कंप, 4 लोग लापता, कई लोग घायल; VIDEO

केरल तट के पास समुद्री क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है। एक मालवाहक जहाज में डेक के नीचे जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके के बाज जहाज में आग लग है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Huge Explosion Under Deck Onboard Container Ship Near Kochi, 4 Missing, Multiple Injured
कोच्चि के पास मालवाहक जहाज में भीषण विस्फोट | Image: Republic

केरल तट के पास सिंगापुर स्थित एक मालवाहक जहाज में विस्फोट की जानकारी मिली है। डेक के नीचे एक बड़ा विस्फोट हुआ। रिपोर्टों के अनुसार,धमाके के बाद चालक दल के चार सदस्य लापता हैं जबकि 5 अन्य घायल हैं। विस्फोट के बाद जहाज में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 4 तट रक्षक जहाजों को तैनात किया गया है।

मालवाहक जहाज में विस्फोट की सूचना तब मिली जब जहाज कोझीकोड में बेपोर के तट से दूर था। जहाज पर सिंगापुर का झंडा लगा है ये एक कंटेनर जहाज है, जिसकी लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है, जिसमें एलपीसी कोलंबो लगा है। जहाज पर विस्फोट किस वजह से हुआ, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट इंजन रूम या कार्गो सेक्शन में हो सकता है।
 

केरल तट के पस मालवाहक जहाज में विस्फोट

भारतीय तटरक्षक पीआरओ ने बताया कि कोलंबो से न्हावा शेवा (मुंबई) की ओर जा रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ है। कोच्चि 130 के पोजिशन 315 में डेक के नीचे विस्फोट की सूचना दी। धमाके के बाद 04 क्रू के लापता होने और 05 क्रू के घायल होने की सूचना मिली। जहाज पर कुल 22 क्रू के साथ कंटेनरयुक्त कार्गो था। सीजीडीओ को आकलन के लिए डायवर्ट किया गया। न्यू मैंगलोर से आईसीजीएस राजदूत, कोच्चि से आईसीजीएस अर्नवेश और अगत्ती से आईसीजीएस सचेत को सहायता के लिए डायवर्ट किया गया है।

 मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह जा रहा था जहाज

भारतीय नौसेना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जहाज 7 जून को एनपीसी मुंबई के साथ कोलंबो से रवाना हुआ था। आज लगभग 9:30 बजे, भारतीय तटरक्षक बल को सिंगापुर के झंडे वाले कंटेनर पोत वान हाई 503 से एक संकटकालीन चेतावनी प्राप्त हुई, जिसमें बेपोर तट से 88 समुद्री मील दूर, एक कंटेनर में विस्फोट और उसके बाद आग लगने के संबंध में बताया गया था। पोत 06 जून 25 को 22 चालक दल के सदस्यों के साथ श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह से भारत के मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह के लिए रवाना हुआ था, जिसका अनुमानित आगमन 9 जून को था।

Uploaded image

अलग-अलग देश के 4 सदस्य लापता

अब तक बचाए गए 18 चालक दल में से एक को गंभीर चोटें आई हैं। कथित तौर पर लापता चार सदस्यों में दो ताइवान के नागरिक, एक इंडोनेशिया और म्यांमार के नागरिक शामिल हैं। हालांकि, लापता चालक दल के सदस्यों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

Uploaded image

कंटेनर जहाज पर लगी आग

कंटेनर जहाज पर लगी आग अन्य कंटेनरों तक फैल गई थी, जिसके कारण चालक दल के सदस्यों को जीवन रक्षक राफ्ट का उपयोग करके जहाज को छोड़ना पड़ा। भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि आईसीजी डोर्नियर विमान वास्तविक समय के आकलन के लिए जहाज के ऊपर निगरानी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे '100 डेज' और 'अग्नि साक्षी' जैसी फिल्में बनाने वाले पार्थो घोष

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 14:28 IST