अपडेटेड 9 June 2025 at 13:46 IST
Partho Ghosh Passes Away: मशहूर फिल्ममेकर पार्थो घोष का 75 साल की उम्र में सोमवार 9 जून की सुबह निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। उन्हें जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की "100 डेज" और नाना पाटेकर के साथ "अग्नि साक्षी" जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माता ने हृदय संबंधी समस्याओं के कारण आज अंतिम सांस ली। वह मुंबई के मड आइलैंड इलाके में रह रहे थे। उनके निधन की खबर सामने आने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
पार्थो घोष के परिवार में उनकी पत्नी गौरी घोष हैं। हिंदी फिल्मों के साथ साथ पार्थो घोष ने बंगाली सिनेमा में भी योगदान दिया था। एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने उनकी मौत की दुखद खबर की पुष्टि की है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “मैं बहुत दुखी हूं। हमने एक असाधारण प्रतिभा, एक दूरदर्शी निर्देशक और एक दयालु आत्मा को खो दिया है। पार्थो दा, आपको हमेशा स्क्रीन पर आपके द्वारा लाए गए जादू के लिए याद किया जाएगा। रेस्ट इन पीस।”
पार्थो घोष ने 1985 में छोटी फिल्मों के साथ सहायक निर्देशक के रूप में हिंदी फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था। उनकी पहली बड़ी निर्देशित फिल्म 1991 में आई "100 डेज" थी जिसने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई। ये सस्पेंस थ्रिलर दर्शकों के बीच काफी हिट रहा। फिर 1992 में उन्होंने "गीत" बनाई जिसमें अविनाश वधावन और दिव्या भारती अहम किरदार में थे। उनकी फिल्म दलाल 1993 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, आयशा जुल्का, राज बब्बर, टीनू आनंद, शक्ति कपूर, रवि बहल, सत्येन कप्पू, इंद्राणी बनर्जी, तरुण घोष और रवि बहल नजर आए थे।
1996 में आई उनकी फिल्म "अग्नि साक्षी" भी बड़े पर्दे पर हिट रही। इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म में जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला ने काम किया था। फिर उन्होंने 1997 की फिल्म ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’ में नाना पाटेकर को एक अलग अंदाज में पेश किया जो आज भी दर्शक भुला नहीं पाए हैं।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 13:46 IST