Advertisement

अपडेटेड 9 June 2025 at 09:41 IST

प्रिंस नरूला ने बेटी का नाम क्यों रखा एकलीन? पत्नी युविका चौधरी ने बताया कारण, कहा- बोलने में समय लगा…

Prince Narula-Yuvika Chaudhary: युविका चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी का नाम एकलीन क्यों रखा गया है। ये नाम प्रिंस नरूला ने रखा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Prince Narula-Yuvika Chaudhary
Prince Narula-Yuvika Chaudhary | Image: instagram

Prince Narula-Yuvika Chaudhary: टीवी इंडस्ट्री का मशहूर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपनी बेटी एकलीन के जन्म से ही विवादों में छाया हुआ था। पहले ऐसी खबरें आईं कि प्रिंस और युविका के रिश्ते में अनबन आ गई है। हालांकि, बाद में कपल ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। अब इस कंट्रोवर्सी के बाद युविका ने बेटी को लेकर बात की है।

युविका चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी एकलीन के नाम का मतलब बताया और खुलासा कि कैसे प्रिंस ने उन्हें नाम तय करने नहीं दिया और नाम सुनते ही एकलीन चुन लिया। 

प्रिंस नरूला और युविका ने बेटी का नाम क्यों रखा एकलीन?

युविका ने हाल ही में हाउटरफ्लाई को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि कपल बेटी के नाम के लिए 3-4 ऑप्शन देख रहा था लेकिन फिर प्रिंस के दिल को एकलीन नाम भा गया। एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि कैसे एकलीन उनकी जुबां पर आने में समय लगा था।

Here's the reason behind Prince Narula and Yuvika Chaudhary's public spat  post baby's birth

युविका चौधरी के मुताबिक, "ये गुरबानी नाम है। एक में लीन हो जाना। एक में गौर करना। मतलब बहुत प्यारा था, और सौभाग्य से उसका शब्द भी वही निकला नाम के साथ जो आया, टाइम के हिसाब से बोलते हैं। इसलिए हमने एकलीन रखा। मैंने कहा कि कोई और ऑप्शन भी रख लेते हैं। मुझे थोड़ा टाइम लगा मुंह से बोलने में। आ नहीं रहा था। एकलीन ये क्या है। मैं ऐसे ही बोलती थी लेकिन अब मुझे समझ आ गया कि ये बदलने नहीं वाला है लेकिन अच्छा है। नाम का मतलब अच्छा है”।

युविका चौधरी संग खटपट पर बोले प्रिंस नरूला 

इससे पहले प्रिंस नरूला ने एक इंटरव्यू में युविका संग तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि दोनों के बीच गलतफहमी हो गई थी लेकिन बात तलाक तक कभी नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि जिस तरह वो अपने मां-बाप और बहन को नहीं छोड़ सकते, उसी तरह अपनी पत्नी को भी नहीं छोड़ सकते।

ये भी पढे़ंः पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम कर रहे दिलजीत दोसांझ? 'सरदार जी 3' के सेट से शेयर की BTS तस्वीरें, लोगों को दिखी हानिया आमिर की ‘झलक’

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 09:41 IST