अपडेटेड 9 June 2025 at 09:41 IST
Prince Narula-Yuvika Chaudhary: टीवी इंडस्ट्री का मशहूर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपनी बेटी एकलीन के जन्म से ही विवादों में छाया हुआ था। पहले ऐसी खबरें आईं कि प्रिंस और युविका के रिश्ते में अनबन आ गई है। हालांकि, बाद में कपल ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। अब इस कंट्रोवर्सी के बाद युविका ने बेटी को लेकर बात की है।
युविका चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी एकलीन के नाम का मतलब बताया और खुलासा कि कैसे प्रिंस ने उन्हें नाम तय करने नहीं दिया और नाम सुनते ही एकलीन चुन लिया।
युविका ने हाल ही में हाउटरफ्लाई को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि कपल बेटी के नाम के लिए 3-4 ऑप्शन देख रहा था लेकिन फिर प्रिंस के दिल को एकलीन नाम भा गया। एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि कैसे एकलीन उनकी जुबां पर आने में समय लगा था।
युविका चौधरी के मुताबिक, "ये गुरबानी नाम है। एक में लीन हो जाना। एक में गौर करना। मतलब बहुत प्यारा था, और सौभाग्य से उसका शब्द भी वही निकला नाम के साथ जो आया, टाइम के हिसाब से बोलते हैं। इसलिए हमने एकलीन रखा। मैंने कहा कि कोई और ऑप्शन भी रख लेते हैं। मुझे थोड़ा टाइम लगा मुंह से बोलने में। आ नहीं रहा था। एकलीन ये क्या है। मैं ऐसे ही बोलती थी लेकिन अब मुझे समझ आ गया कि ये बदलने नहीं वाला है लेकिन अच्छा है। नाम का मतलब अच्छा है”।
इससे पहले प्रिंस नरूला ने एक इंटरव्यू में युविका संग तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि दोनों के बीच गलतफहमी हो गई थी लेकिन बात तलाक तक कभी नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि जिस तरह वो अपने मां-बाप और बहन को नहीं छोड़ सकते, उसी तरह अपनी पत्नी को भी नहीं छोड़ सकते।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 09:41 IST