अपडेटेड 9 June 2025 at 08:25 IST

पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम कर रहे दिलजीत दोसांझ? 'सरदार जी 3' के सेट से शेयर की BTS तस्वीरें, लोगों को दिखी हानिया आमिर की ‘झलक’

दिलजीत दोसांझ ने 'सरदार जी 3' के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें लोगों को हानिया आमिर की ‘झलक’ देखने को मिली।

Follow : Google News Icon  
Diljit Dosanjh in Border 2
Diljit Dosanjh in Border 2 | Image: instagram

Diljit Dosanjh: सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं।

इन तस्वीरों में दिलजीत पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा समेत अन्य सितारों के साथ नजर आए। लेकिन चर्चाएं तब और तेज हो गई जब इन तस्वीरों में लोगों ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को स्पॉट किया।

BTS फोटोज में दिखीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस?

दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शनिवार, 8 जून को कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन में से पहली तस्वीर में लोगों ने हानिया आमिर को नोटिस किया। उनका कहना है कि हानिया आमिर पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा के ठीक पीछे खड़ी हैं। फोटो में सिर्फ हानिया के बाल और आंख दिख रहे हैं। इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर को देखकर भी लोगों का मानना है कि वो हानिया आमिर के साथ हैं। एक तस्वीर में दिलजीत के साथ ब्लैक कलर की साड़ी में दिखने वाली लड़की को लोग हानिया आमिर बता रहे हैं। वो सिंगर की बाहों में पोज देते नजर आ रही हैं। सिर्फ यही नहीं, लोगों ने तो ये तक दावा किया कि तस्वीर में दिलजीत की टी-शर्ट पर जो फोटो बनी है वो हानिया आमिर की है।

पाजी कितना सस्पेंस में डाल रहे- यूजर्स

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'हानिया आमिर फिल्म में हैं या नहीं? वो शर्ट सस्पेंस पैदा कर रही है!' एक और यूजर ने लिखा, 'उनकी शर्ट। साथ ही हानिया आमिर को टैग किया।' एक ने लिखा, 'हानिया आमिर क्या दिलजीत की टी-शर्ट पर आप हैं।' एक और यूजर ने कहा, 'पांचवीं स्लाइड, ब्लैक साड़ी में हानिया आमिर?' एक और ने लिखा, 'ये टी-शर्ट में हानिया आमिर है ना? पाजी कितना सस्पेंस में डाल रहे हो।' इसी तरह की प्रतिक्रियाओं से पूरा कमेंट सेक्शन भरा हुआ है।

Advertisement

'सरदार जी 3' में दिखेंगी हानिया आमिर?

ये उन शुरुआती रिपोर्टों के बीच आया है जिनमें कहा गया था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हानिया आमिर को फिल्म से रिप्लेस किया जा सकता है। बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे जिसके बाद से भारत और पाक में तनाव पैदा हो गया था। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए। इसमें पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर देने जैसा निर्णय भी शामिल है। खैर, हानिया आमिर के 'सरदार जी 3' में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कब रिलीज हो रही फिल्म? 

बता दें कि दिलजीत की मच अवेटेड फिल्म 'सरदार जी 3' 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही। इसका टीजर जल्द ही आने वाला है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ड्रीम होम तैयार, लेकिन एक कमी पर टिकी लोगों

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 08:25 IST